BGMI vs free fire कौन सा गेम अच्छा है? BGMI vs free fire Which game is better?

BGMI vs free fire:- नमस्कार दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है BGMI vs free fire के बारे में जैसा की आपको बता दूँ. BGMI का पूरा नाम Battlegrounds mobile India है और ये 2022 में लॉच हुआ हैं. और free fire एक battle royale game हैं. तो हम आप यहाँ दोनों में comparison कर बताएगे कि ” Bgmi अच्छा है या free fire कौन सा गेम अच्छा है”.यदि आप पूरी जानकारी जानना चाहते है तो Bgmi vs free fire का difference आर्टिकल को जरुर पढ़े.

जहाँ तक आपको पता होगा कि free fire साल 2017 में गरेना कंपनी ने लांच किया था और battlegrounds mobile india को साल के 2022 में.

वैसे अभी तक तो free fire battle royale game का टाइटल के रूप में दुनिया में उभर चूका हैं. लेकिन और गेम में सब कुछ देखने को मिलता भी हैं. जैसे Gun, skins और emotes इत्यादि. और वही Battlegrounds mobile india की बात करे तो ये धीरे धीरे सभी फीचर को अपडेट करते हुए मिलने वाला हैं.

तो आइये इस पोस्ट में Bgmi vs free fire comparison करेंगे और आपको बताएँगे दोनों में क्या क्या difference हैं. और इनके क्या क्या फायदा होने वाले हैं. तो चलिए निचे वाला पैराग्राफ को पढ़ते हैं.

BGMI vs free fire Difference | Which Game is better

यहाँ सभी game के Concept अलग अगल हो सकता हैं. जैसे free fire और pubg mobile india का हैं. लेकिन दोनों गेम को best battle royale game का ख़िताब प्राप्त हो चूका हैं. तब comparison करना बनता है बॉस. आइए अब BGMI Vs Free Fire के बारे पढ़ते है.

सबसे पहले हम बात करते है कि pubg mobile का Size है और फ्री फायर का उससे बहुत ज्यादा कम हैं. जिसे कोई भी छोटे बड़े प्लेयर अपने mobile phone में आसानी से इनस्टॉल कर खेल सकते हैं. और इसी कारण pubg mobile के प्लेयर free fire भी खेलते हैं. और इसलिए फ्री फायर भी मार्केट में पोपुलर हो रहा है.

bgmi vs free fire
bgmi vs free fire

लेकिन अब Pubg mobile ने इंडिया के लिए नया Version “battlegrounds mobile india” लाया है, जो Krafton के द्वारा सम्मिलित हैं. वैसे pubg mobile का पूरा Features BGMI में उपलब्ध कराया गया हैं. और graphics, character और अन्य चीजे भी शामिल हैं. लेकिन हम बात कर रहे है की free fire और battlegrounds mobile india में क्या क्या difference हैं.

BGMI VS Free Fire Graphics

– फ्री फायर ग्राफ़िक्स तो अच्छी है लेकिन उतनी realistic नही है. लेकिन कम रैम वाले mobile में बेहतरीन चलता हैं. यहाँ फ्री फायर में ग्राफ़िक बदलने के अलग अलग फीचर भी शामिल हैं. जिसे आप गेम में उपयोग कर सकते हैं. और अपडेट के साथ इसमें कुछ नया बदलाव देखने को मिलता हैं.

नोट:- फ्री फायर वालो के लिए सबसे खुशी की बात ये है कि Garena की तरफ से “free fire max ” वर्शन को लॉच करने वाली है, जिसके फीचर बेहतरीन हो सकता हैं.

– Battlegrounds mobile india का graphics अच्छा और रीयलिस्टिक होने वाली है. क्योकि, ये पूरी तरह से PUbg mobile का कॉपी किया हुआ version जिसमे सभी फीचर सामान होने वाले हैं. ऐसे में graphics के मामले में pubg या BGMI गेम फ्री फायर से थोड़ा आगे हैं. क्योकि इसमें आप रियल फीलिंग प्राप्त कर सकते हैं.

BGMI VS Free Fire कि बंदूके

– यहाँ free fire में सभी प्रकार की छोटी Gun देखने को मिलता है, साथ में प्लेयर gun की स्किन बदल सकते हैं. यहाँ अपडेट के साथ साथ gun की fire रेटिंग भी बदलता है अभी तक Ak 47, Scar, MP 5, SMG और sniper जैसे बंदूक शामिल है. लेकिन gun की साउंड ज्यादा अच्छा नही हैं.

– यहाँ Battlegrounds Mobile India में भी SMG, sniper और assoult rifle और Shotgun जैसे gun मिलते हैं. BGMI में भी प्लेयर आसानी से Gun की स्किन को बदल सकते है. साथ में बन्दुक की फायरिंग बिलकुल ओरिजिनल लगता हैं. लेकिन फ्री फायर का gun sound ज्यादा realistic नही देखने को मिलता हैं. तो इस मामले में भी pubg better हो सकता है.

Bgmi Vs BGMI Mobile devices

– Free fire गेम को खेलने के लिए ज्यादा high performance वाली mobile devices की जरुर नही पडती हैं. gamers अपने 4gb और 2gb वाले mobile phone में डाउनलोड कर खेल सकते हैं. क्योकि फ्री फायर गेम की size pubg के मामले में बहुत कम हैं.

– बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम का file size लगभग 1.5 gb से लेकर 2 gb तक का हो सकता हैं. और इसके लिए कम से प्लेयर को 4GB रैम और 64 gb रोम वाला मोबाइल फ़ोन होना आवश्यक है. इसलिए आप BGMI को game खेलने के लिए अच्छे mobile इस्तेमाल करे.

फ्री फायर लैपटॉप में कैसे डाउनलोड करें – Free Fire Laptop.

Conculsion

अभी तक हमने जो बात Bgmi vs free fire के बारे me जानकारी बतायी है वो बिलकुल सच हैं. वैसे ये गेम बिलकुल अलग अगल है लेकिन दोनों में best battle royale game का title नंबर 1 का टाइटल pubg mobile को जाता हैं. लेकिन BGMI अभी तक पूरी तरह से लोगो को मिल नही पाया हैं तब तक हम फ्री फायर को साथ भी बेस्ट बैटल royale गेम कह सकते हैं.

यदि आपको इसकें बारे में कुछ कहना है तो हमें कमेंट के माध्यम से अपनी राय शेयर जरुर करें. और हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *