बिहार 12वीं परीक्षा में लड़की ने क्या लिख दिया: शादी होनी है, टूट जाएगी इसलिए पास कर दीजिएगा
Bihar BSEB News:- जैसा की आपको पता होगा की बिहार में 12वीं की परीक्षा हो चूका है और कॉपियों की जांच पूरी हो चुकी हैं.अब परीक्षाओं को रिजल्ट का इंतजार है. छात्र-छात्राओं ने कॉपियों में अजब-गजब जवाब लिखा है. किसी को शादी टूटने की टेंशन है तो किसी ने पढ़ाई नहीं होने की वजह कोरोना को बताया है. ऐसे में किसी ने खुद को बजरंगबली का भक्त भी बताकर पास करने की विनती की हैं.
नवादा जिले के चार केंद्रों पर इंटरमीडिएट परीक्षा के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया. जिसमे कॉपी जांच के दौरान कुछ छात्रों के ऐसे अजब-गजब जवाब देखने को मिल रहे है कि मूल्यांकन कार्य में शिक्षक भी लोटपोट होते हुए हंसी-मजाक के दौरान लोगों की जुबान पर इन छात्रों के विभिन्न प्रकार के जवाबों की चर्चा है.
कुछ विद्यार्थियों के कॉपियां तो ऐसी भी मिली जिसमें जबाव देने की जगह प्रश्न को ही कई बार लिखा पाया गया. कुछ परीक्षार्थियों ने कॉपी पर मोबाइल नंबर देकर संपर्क करने का अनुरोध किया.
तो किसी छात्र ने शादी न कटे इसलिए पास कर देने की की विनती किया हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (bseb ) ने रविवार को इसकी आंसर की जारी कर दी है. 12वीं छात्रों ने अपनी उत्तर पुस्तिका में एक से बढ़कर एक मजेदार जवाब लिखे हैं.
इंटर की परीक्षा में फेल होने पर शादी टूटने का खतरा – Bihar Board Class 12th Answer Key 2020
बिहार बोर्ड में 12वीं की परीक्षा में छात्र ने उत्तर पुस्तिका में एक सवाल के जवाब में लिखा, ”26 मई को शादी होना है. अगर फेल हो जाएंगे, तो पता नहीं क्या होगा. इसलिए सर फर्स्ट डिवीजन से पास कर दीजियेगा.
सर आपकी बेटी हूं पास कर दीजिएगा… ऐसे लिखा है..
सर, आपसे आवेदन है कि अच्छे से नहीं लिख पाए हैं. सेहत बहुत खराब थी, बुखार लगा था. सर आपकी बेटी हूं, बेटी समझकर अच्छा नंबर दीजिएगा. सर आपको प्रणाम करते हैं. जैसे आपकी बेटी है, वैसे ही हम भी आपकी बेटी हैं. सर बहुत गरीब परिवार से हूँ. आपकी बेटी होगी तो जरूर समझिएगा. ये सब लड़की ने पास होने के लिए किया हैं….
ऐसे ही अन्य जानकारी के लिए hindisoftonic.com को डेली visit करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिलें.