Dani Data App Latest News Today: लाखो लोग के साथ Scam और fraud हो गया
DaniData एक ऑनलाइन फ़ुटबॉल सट्टेबाजी ऐप है और पिछले 6 महीनों में इसने बहुत सारे लोगो का ध्यान अपनी करनामो के तरफ आकर्षित किया है. और लोग के अन्दर भारी लालच की वजह से आज Dani Data app उनको काट ले गया हैं.
Dani Data app जो कि आज से कुछ महीने पहले सबको अपने झांसे में ले रहा था. लोग अधिक पैसे बनाने के चक्कर में इसमें पैसे भी लगा रहे थे. और आज dani data app news in hindi में पता चल रहा है. यह ऐप सबके साथ scam कर गयी हैं. और यह एक फ्रॉड घोषित हो चूका हैं.
क्या फ्रौदबाज़ी के बाद dani data app से पैसे निकल सकते हैं. dani data app payment निकलने के लिए क्या करना होगा. कैसे ले सकते है अपने पुरे पैसे. और dani data app real or fake.
dani data app scam in hindi
जी हाँ, खबरों के मुताबिक पता चला है कि Dani Data app बंद हो चूका है और सभी लोग के साथ स्कामिंग कर दिया है. आज Dani Data app लोग के पैसे लेकर भाग चूका हैं. जिन लोग ने ऐसे ऐप पर पैसे कमाने के लिये भरोसा किया था. वो लोग की अब कट चुकी हैं. वो लोग किसी भी तरह से अपने पैसे को निकलने की सोच रहे है.
DaniData ऐप को भारत में दिसंबर 2021 में लॉन्च किया गया था. Danidata एक ऑनलाइन फ़ुटबॉल सट्टेबाजी ऐप है और दावा करती है कि वे पूरी दुनिया में काम करती हैं. Dani Data का बिजनेस मॉडल थोड़ा अलग था क्योंकि यह एंटी-बेटिंग मोड पर काम कर रही थी.
इस पद्धति में आपको मैच के गलत स्कोर की भविष्यवाणी करने की आवश्यकता होती है और यदि आपकी भविष्यवाणी गलत है, तो आप जीत जाते थे. इसलिए जीतने की संभावना अधिक होता था, इसलिए इसने बहुत तेजी से लोकप्रियता हासिल कर लिया था.
इसका सबसे बड़ा बात यह था कि अगर आप बिना किसी जोखिम के खेलते हैं, तो भी आपको हर महीने अपने निवेश पर लगभग 60-70% का लाभ मिलता था. जो कि चक्रवृद्धि है. इसलिए लोग इसकी तरह आकर्षित होते गये हैं. आगे पढ़े …
dani data app fraud
रिसर्च के मुताबिक पता चला है कि dani data app एक फ्रॉड ऐप था क्योकि इसके पोर्टल पर ऐप का कोई लाइसेंस नही मिला हैं. इसके मालिक कौन है, इसको सही ऑपरेटर कौन हैं. और अन्य लीगल दस्तावेज का भी पता नही चला हैं. जिसे साफ़ पता चला है की दानी डेटा ऐप घोटाला और फ्रॉड है. इसके साथ साथ यह ऐप Google Play store पर भी उपलब्ध नही हैं.
इसके साथ Dani Data App भाग गया लाखों यूजर्स का पैसा लेकर और उस पैसे को कैसे निकल सकते हैं. इसकी भी जानकारी आपको जानना चाहिए.
dani data app से पैसे कैसे वापस ले?
दानी डाटा ऐप से पैसे निकलने का कोई उपाय नही है क्योकि फ्रॉड करने वाले ऐप का कोई सही जानकरी नही होता है. वो सब कुछ fake रहता हैं. उनका owner details, एड्रेस और ईमेल एड्रेस, कांटेक्ट इनफार्मेशन और अन्य जानकारी भी.
यदि आप संपर्क करना चाहते है तो भी नही कर सकते है और आपके दानी डाटा ऐप का पैसा नही मिल पायेगा. लेकिन अगर इस ऐप को हैंडल करने वाले लोग को पुलिस पकड लेती है तो वो लोगो के पैसे को निकलवाने में मदद कर सकते हैं.
अभी तक बहुत सारी फ्रॉड करने वली ऐप मार्किट में उपलब्ध है. जिसे लोग इस्तेमाल कर रहे हैं.
किसी Fraud App की पाचन कैसे करे?
ऐप को इस्तेमला करने से पहले आपको इसके बारे में जानकारी लेना जरूरी है, आपको कोई भी ऐप google play store से इनस्टॉल करना होगा. उसका owner की जांच करना होगा, उसका लाइसेंस की जांच करे, प्राइवेसी policy की जाँच करें, contact information की जाँच करना होगा. और hindisoftonic पर सभी जरूरी अपडेट को देखते रहना होगा.