Hindisoftonic

hindisoftonic, game, free fire, technology, review, apps, jankari, kaise, kya,

Facebook, Instagram, Twitter पर क्यों है बैन? सब कुछ यहाँ से जानिए

Facebook, Instagram, Twitter ban from 26 May 2021:- फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर दुनिया के सबसे मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मानी जाती हैं. लेकिन इन सभी ऐप्स के यूजर्स के लिए यह दुखद खबर देखने को मिल रहे है. क्योंकि 26 may 2021 को सभी फेमस सोशल मीडिया Facebook, Instagram, Twitter को भारत सरकार बैन कर रही है. लेकिन ऐसा क्यों? जानकारी के लिए नीचे दी गई पोस्ट को ध्यान से पढ़ें.

भारत में 26 may से इंस्टाग्राम पर फेसबुक ट्विटर के बंद होने की संभावना हो सकती है,  इसका कारण यह है कि इन सभी ऐप्स पर वॉलंटियर कंटेनमेंट (volition contain) लगाया जा रहा था. यही वजह है कि इन सभी ऐप को भारत में बैन किया जा रहा है. और ये नियमो का उल्लंघन भी ही सकता हैं. 

Facebook, Instagram, Twitter पर क्यों है बैन?  

ban, daily news, facebook, instagram, twitter
ban, daily news, facebook, instagram, twitter

हम आपको एक बात बता दें कि सरकार ने 25 फरवरी 2021 को नए  IT rules की अधिसूचना जारी की हुई थी. औए इस IT Rules के तहत सोशल मीडिया मध्यस्थ को नए नियमों का पालन करने के लिए तीन महीने  तक का समय दिया गया था, और इसकी समय सीमा 26 may 2021 को समाप्त होने वाली हैं. ऐसे में नियमो का उल्लंघन इन सभी सोशल मीडिया पर भारी पड़ सकता हैं.

यहाँ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की ओर से ये भी कहा गया कि नए नियमों के तहत अगर कोई शिकायत मिल रही है तो उसे 24 घंटे के अन्दर ही स्वीकार कर लेना होगा. इसके साथ ही 15 दिन indoor action भी करना होगा. वहीं अगर इसपर कार्रवाई नहीं की गई तो कारण बताना होगा.

तो हम उम्मीद करते है कि भारत में 26 may 2021 से Facebook, Instagram, Twitter पर प्रतिबंध लगाने वाली यह article को पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा. अगर आपके मन में इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या जवाब है तो नीचे कमेंट कमेंट कर सकते हैं. और इस पोस्ट को सभी सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक ये जानकारी पूछें.

My Lab Coviself App Download: How to Use Coviself Kit at home & Register

ऐसे ही technology, रिव्यु और अन्य जानकारी के लिए Hindisoftonic को फॉलो करें. और निचे कमेंट के माध्यम से अपना टॉपिक के बारे में शुझाव जरुर दे. 

Facebook, Instagram, Twitter पर क्यों है बैन? सब कुछ यहाँ से जानिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top