Fit india app launch today – Fit india registration kaise kare | Fit india certificate kaise Prapt karen
Fit india certificate kaise Prapt karen, fit india app launch today – Fit india registration kaise kare
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में केंद्रीय युवा मामले में फिट इंडिया मोबाइल ऐप लॉन्च किया. fit india app एक व्यक्तिगत ट्रेनर-सह-फिटनेस के उद्देश्य से launched किया हैं. और यहाँ आपको इसका गाइडेंस का करता हैं. जिसका एक और मुख्य उद्देश्य है फिटनेस के प्रति अधिक जागरूकता पैदा करना.
fit india app राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर किया गया था, जो हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष में मनाया जाता है।
fit india app launch के दौरान खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक, खेल सचिव रवि मित्तल, भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के महानिदेशक संदीप प्रधान सहित कई बड़े लोग भी मौजूद थे. और साथ ही साथ टोक्यो ओलंपिक हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह भी वस्तुतः इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
fit mobile india app के मौके पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘ इस ऐप के मदद से कोई भी अपने स्टेप्स को मॉनिटर कर पाएंगे. और अपने फिटनेस फिटनेस टेस्ट भी कर सकते हैं. इसमें आपको पूरा गाइड मिलता हैं. और उन्होंने ये भी बताया कि मेजर ध्यानचंद को एक बड़ी श्रद्धांजलि के रूप में Fit India Movement को लांच किया गया है जो देश के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा हैं.
Fit India Movement आइप को इस्तेमाल करने के लिए आपको fit india mobile app download करना होगा. और इसमें रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा. इसकी प्रकिया हम निचे बताने जा रहे तो ध्यान से पढ़े.

How to download the Fit India mobile app?
Fit India mobile डाउनलोड करने के लिए android और ios के लिए उपलब्ध है इसे कोई भी अपने mobile पर आसानी से डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं. इसे आप https://fitindia.gov.in/home से भी डाउनलोड कर सकते हैं.
– Fit India mobile ऐप डाउनलोड करने के लिए दिए गए चरणों का पालन करें.
– Google Play Store या Apple App Store पर जाएं और Fit India app सर्च करें.
– ऐप को सेलेक्ट कर install करें. और अपनी फिटनेस यात्रा शुरू कर सकते हैं.
नोट:- इसके अलावा, Fit India Movement रूटीन बनाए रखने का एक आसान तरीका है. इसकी इस्तेमला कर फिटनेस स्तर के स्कोर की जाँच किया जा सकता है, अपने कदमों पर नज़र रखना, नींद पर नज़र रखना, कैलोरी की मात्रा और अनुकूलित आहार योजना और अन्य फीचर भी शामिल हैं.
Fit india registration kaise kare
fit india registration 2021- यदि आप fit india app का उपयोग करने के लिए उपयोगकर्ता को fit india में registration करना होगा. इसके लिए आप ऐप डाउनलोड करके भी कर सकते हैं.

– सबसे पहले आपको ” https://fitindia.gov.in/” पर जाना हैं. और वहां जाकर कोने में स्थित “Registration” पर click करें.
– fit india registration पर click करने के बाद आप “https://fitindia.gov.in/register” page पर पहुच जायेंगे.
– उसके बाद “other ” और Ministry option में से other पर select करें.
– उसके बाद आपको other सेलेक्ट करें, ‘your school name/organisation ‘ भरें, email, mobile, block, state, block , town, और password पर click करें.
– सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद आपको “Captcha भरना हैं, उसके बाद Signup पर click करना हैं. उसके बाद आप fit india registration 2021 हो जायेंगे.
Fit india login Kaise kare?
रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप fit india पर login कर सकते हैं. इसके लिए आपको Fit India mobile app खोलकर लॉग इन कर सकते हैं, या आपक https //fitindia.gov.in portal से भी कर सकते हैं.
– सबसे पहले https //fitindia.gov.in login page पर जाना हैं.
– उसके बाद आपको अपने “Username ” और “Password ” डालना हैं.
– और फिर आपको Login option पर click करना हैं.
Fit india certificate kaise Prapt karen
यदि आप fit india certificate प्राप्त करना चाहते है. तो आपको निचे के बताए गए जानकारी को पढना होगा.
– सबसे पहले आपको “https://fitindia.gov.in/fit-india-school-registration” पोर्टल पर जाना है.
– उसके बाद आपको दाए साइड में square box पर tick करना हैं. और निचे “Apply For Fit india school certification” पर click करना हैं.
– उसके बाद अपना अकाउंट login करना हैं. और आप fit india certificate प्राप्त कर सकते हैं.
Fit india App launch Today
- Fit India App launch Today को 29th August को लांच किया गया हैं. इसको Minister Anurag Thakur द्वारा लॉच कराया गया हैं.
हम आशा करते है कि आपको ये जानकारी जरुर पसंद आया होगा. इसे आप अपने dosto के साथ भी शेयर कर सकते हैं. और fit india app download कर इस्तेमाल कर सकते हैं.