Hindisoftonic

hindisoftonic, game, free fire, technology, review, apps, jankari, kaise, kya,

फ्री फायर कब लॉन्च हुआ था और इसके मालिक कौन हैं- यहाँ जानिए पूरी जानकारी

नमस्कार आपका हमारे ब्लॉग हिंदी सोफटोनिक पर स्वागत हैं. आज मैं आपको बताऊंगा की फ्री फायर कब लॉन्च हुआ था. यदि आप एक free fire के खिलाड़ी है तो आपके मन में ये बात जरुर आता होगा. आखिर Free Fire kab launch hua tha?

आपको बताना चाहूँगा की free fire बहुत पुराना game है जिसे सालों पहले से ही खेला जा रहा हैं. और आज के समय में ये एक Best battle royale game की लिस्ट में अपना स्थान कायम कर चूका हैं.

यहाँ इंडिया में फ्री फायर बैटल रॉयल गेम सबसे अधिक लोगो द्वारा खेला जाने वाला गेम हैं. और दिन प्रतिदिन free fire में player की बढ़ोतरी देखी जा रही है. लेकिन नए players को ये जानकारी पता नही होगा की free fire कब लॉच हुआ था? ऐसे में वे प्लेयर इस सवाल का जवाब जरुर जानना चाहेंगे. आइये इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताते है कि garena free fire kab launch hua tha.

Garena free fire क्या है? What is free fire in hindi  

Free Fire एक battle royale game है जिसे 111 Dots Studio द्वारा बनाया (develop) गया हैं और Garena द्वारा पब्लिश किया गया हैं. यहाँ 2019 में विश्व स्तर पर सबसे अधिक बार डाउनलोड किया जाने वाला मोबाइल गेम में से एक हैं. और 2019 में Google Play store द्वारा “Best Popular Vote Game” के लिए पुरस्कृत भी किया गया हैं.

फ्री फायर पर प्रत्येक दिन 80 मिलियन से अधिक खिलाडियों का एक्टिव यूजर होने का रिकॉर्ड बना चूका हैं. और नवंबर 2019 तक free fire ने $1 बिलियन से अधिक की कमाई भी की हैं.

तो आपने समझा की free fire क्या हैं? आइये आपको बताते है कि फ्री फायर कब लॉच हुआ था? इसकी पूरी डिटेल यहाँ पढ़े.

FF SMGs: Submachine gun in free fire List and Image, Submachine gun ff

फ्री फायर कब लॉन्च हुआ था: free fire kab launch hua tha

आपको बताना चाहूँगा की free fire 30 September 2017 को Beta version में launch हुआ था. और free fire release date भी “30 September 2017 (Beta)” हैं.

वैसे free fire का अल्फा परीक्षण August 2017 में शुरू हुआ, और विकिपीडिया के अनुसार, गेम का बीटा वर्शन 30 सितंबर 2017 को सामने आया था. और गेम का पहला Official version 2017 के दिसंबर में जारी किया गया था।

तो आपने जाना की free fire game kab launch hua tha. अब आपको ये भी बताते है की free fire ka Malik Kaun हैं.

फ्री फायर गेम का मालिक कौन है? (Free Fire ka Malik Kaun hai)

इस सवाल का जवाब आसान है लेकिन इसको समझना बहुत जरूरी हैं. क्योकि इसमें अलग अलग कम्पनी भी शामिल हैं. जैसे की आपको पता है कि free fire को 111 Dots Studio द्वारा डेवेलोप किया गया हैं. और Garena company द्वारा publish किया गया हैं. ऐसे में फ्री फायर का स्वामित्व गारेना कम्पनी के पास हैं.

और फ्री फायर को बनाने वाली Garena Company के फाउंडर Forrest Li है, और इनके दिमाग में बैटल रॉयल गेम फ्री फायर बनाने का विचार आया. औए इस तरह इस गेम के मालिक Forrest Li को माना जाता हैं.

Best Free Fire Level 4 Mushroom Locations कहाँ कहाँ है जानिए


आशा करते है आपको ये जानकारी free fire kab launch hua tha जरूर पसंद आया होगा. इस पोस्ट के बारे में अन्य जानकारी जानने के लिए निचे कमेंट कर सकते हैं. और आप इस पोस्ट को आसानी से अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. ताकि उनको भी फ्री फायर का लॉच डेट पता चले.

फ्री फायर कब लॉन्च हुआ था और इसके मालिक कौन हैं- यहाँ जानिए पूरी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top