Fridge Mein Se Badbu Kaise Hataye: फ्रिज में से बदबू कैसे हटाये तरीका जाने
आपके घर फ्रीज हैं अगर है तो ये जानकारी बहुत ही ज्यादा आपके लिए लाभकारी होने वाला हैं. क्योकि आज हम आपको बताएँगे कि “फ्रिज में से बदबू कैसे हटाये सबसे आसान तरीका हिंदी में”. आपको सायद ये बात पता नही होगा की Fridge का इस्तेमाल करने से फ्रिज बहुत ज्यादा बदबू भी देने लगता…
आपके घर फ्रीज हैं अगर है तो ये जानकारी बहुत ही ज्यादा आपके लिए लाभकारी होने वाला हैं. क्योकि आज हम आपको बताएँगे कि “फ्रिज में से बदबू कैसे हटाये सबसे आसान तरीका हिंदी में”. आपको सायद ये बात पता नही होगा की Fridge का इस्तेमाल करने से फ्रिज बहुत ज्यादा बदबू भी देने लगता हैं इसके और भी कारण हो सकते हैं. ऐसे में आप फ्री “Fridge Mein Se Badbu Kaise Hataye” इसकी खोज करते हैं. यह आर्टिकल को पूरा पढ़े आपको जरुर कुछ नया मिलेगा.
यहाँ यदि फ्रिज बहुत दिन तक बंद रहता है तो किसी भी फ्रिज में से बदबू या बुरी गंध आने लगती हैं. ऐसे में लोग यही सोचते है कि फ्रिज साफ करने का तरीका क्या है, और Fridge Mein Se Badbu Kaise Hataye जैसे सवाल जरुर आता हैं. यहाँ हमने आपके लिए fridge साफ़ करने के बेहतरीन तरीका बताया हैं.
फ्रिज में से बदबू कैसे हटाये?
तो आपको बता दूँ कि fridge से आने वाली बदबू बहुत आसानी से हटाया जा सकता हैं. वैसे फ्रिज के बंद होने से बदबू आने की संभवना बढ़ जाती हैं. ऐसे में लोग जरुर google से पूछते है कि Fridge Mein Se Badbu Kaise Hataye? यहाँ निचे आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जायेगा.
यहाँ बताए गये फ्रिज में बदबू आए तो क्या करें? -इसका तरीका और बिलकुल घरेंलू तरीके से बताया गया हैं. आपको इसके लिए केवल निचे के जरूरी नुस्के और सामग्री का उपयोग करना बहुत ही आसान हैं. लेकिन उससे पहले आपको हम बताते है कि फ्रिज में बदबू क्यों आती है?
फ्रिज में से बदबू क्यों आती है?
बार बार सफाई करने के बावजूद भी कभी कभी फ्रिज से बदबू या दुर्गन्ध आती हैं, ऐसे में क्या आपको पता है कि फ्रिज में से बदबू क्यों आती है. इसके लिए मैंने निचे कुछ जानकारी बताया जो Fridge Mein Se Badbu आने के कारण हो सकते हैं.
- Fridge को सही तरीके और बेहतर सफाई नही करने की वजह से.
- अधिक समय तक कोई खाना रखने से फ्रिज में बदबू फैला सकता हैं.
- अधिक दुर्गन्ध वाली वस्तु बदबू में परिवर्तित हो जाती हैं,
- फ्रीज को ज्यादा देर तक बंद रखने की वजह से बदबू फ़ैल सकता हैं.
- और अगर फ्रिज के temperature कम करने से भी बदबू फैलने की संभवना होती हैं.
बदबू आने पर फ्रिज साफ करने का तरीका- Fridge Mein Se Badbu Kaise Hataye Trika
आइये आपको बताते है कि फ्रिज की “बदबू हटाने के उपाय क्या क्या हैं”. इसमें ज्यादा कुछ खर्चा भी नही है, और अपने फ्रिज या किसी के फ्रीज़ से आने वाले बदबू या दुर्गन्ध को आसानी से हटाया जा सकता हैं. तो आइये फ्रिज की बदबू दूर करने का तरीका हिंदी में पढ़ते है.
निम्बू (Lemon)
नीबू के घरलू तरीका है जिसके मदद से आप आसानी से फ्रिज के अन्दर आने वाले बदबू को खत्म कर सकता हैं. इसके लिए आपको नीबू को काट कर फ्री के अंदर रख देना हैं. या नीबू को रस को निचोड़ कर किसी कटोरे में रख दें. इससे बदबू खत्म हो सकती है.
लेकिन यदि कोई बदबूदार पदार्थ fridge मे गिर जाता है तो आप उसे नीबू के रस से रगड़ कर छुड़ा सकते हैं ऐसे में फ्रिज में आने वाली बदबू या दुर्गन्ध समाप्त हो जाएगी. क्योकि निबू एक खट्टा पदार्थ होता और इसमें एसिड पाया जाता है जो किसी भी प्रकार के दाग और धाबा को छुड़ाने में लाभकारी होता हैं.
काॅफी के बीज से (coffee)
जी हाँ आपने सही सुना, coffee भी एक बेहतरीन पदार्थ है जो बदबू को दूर करने में मदद करता हैं. क्योकि कॉफ़ी की गंध बहुत ज्यादा होता है और फ्रिज के अन्दर से आने वाले बदबू को आसानी से खत्म कर सकता हैं.
इसके लिए आपको केवल काॅफी के बीज को fridge के अन्दर रख देना है, कुछ घंटों के बाद ये सभी बदबू को खत्म करदेगा. और कॉफ़ी का सुगंध आने लगेगा. और ये भी फ्रिज की बदबू दूर करने का बेहतरीन तरीका हैं.
खाने का सोडा से
खाने की सोडा से fridge के अन्दर से आने वाली बदबू को कम किया जा सकता हैं, इसके लिए आपको केवल सोडा को फ्रिज में रखना हैं. और 1 घंटे में Fridge mein आने वाले बदबू को हटा देता हैं. इसलिए ये भी फ्रिज की बदबू दूर करने का तरीका में से एक हैं.
संतरा या पुदीना के रस
fridge में आने वाले बदबू हटाने के उपाय में से एक हैं, इनको आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. संतरा या पुदीना के अर्क की मदद से बदबू या बुरी दुर्गन्ध को हटाया जा सकता है. इसके लिए संतरा या पुदीना के अर्क को फ्रिज के अन्दर रख देना हैं, और कुछ समय के बाद आपके फ्रिज से सभी बदबू खत्म हो जाएगी. क्योकि संतरा या पुदीना के अर्क द्वारा सभी दुर्गंधों को अवशोषित कर लिया जाता हैं.
समाचार पत्र या कागज से (Newspaper )
अंत में सबसे बेहतरीन fridge से बदबू हटाने का घरेलूं नुश्का का उपयोग कर सकते हैं, समाचार पत्र जिसे न्यूज़पेपर भी कहाँ जाता हैं. इसका उपयोग कर आप आसानी से फ्रिज की बदबू को हटा सकते हैं. इसके लिए आपको कोई भी समाना newspaper में लपेट कर रखना होगा. उसके बाद fridge की बदबू कम हो जायेगा. और आपको ये इस समस्या से निजात मिलेगा.
गूगल मेरा नाम क्या है ऐसे पता करें
Conclusion
तो आपने समझा की “फ्रिज में से बदबू कैसे हटाये? और फ्रिज की बदबू हटाने के उपाय!” और फ्रिज साफ करने का तरीका क्या क्या हैं. इसके लिए आप नीबू, सोडा, कॉफ़ी के बिज और नया पदार्थ का उपयोग कर सकते हैं. और अपने फ्रिज के अन्दर से आने वाले बदबू या दुर्गन्ध को कम कर सकते हैं.