Hit covid app download (hit covid bihar gov in) कैसे करें और login कैसे करें.
Hit covid app download (hit covid bihar gov in):- Coronavirus की दुनिया भर में और राज्य में इसकी महामारी फैली हुई हैं. इस बीच इस महामारी से निपटने के लिए बिहार की सरकार अपने लेवल पर लगातार प्रयास कर रही है. बिहार सरकार ने Hit covid app मोबाईल ऐप को 17 may 2021 में Launch किया है.
इस ऐप को Bihar State Electronics Development Corporation द्वारा सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन और नेतृत्व में तैयार किया गया है.
Coronavirus के खिलाफ लड़ाई में यह ऐप एक प्रमुख हथियार साबित हो सकती है. covid की महामारी के खिलाफ Bihar Government ने Technology का अधिक से अधिक उपयोग करने का फैसला किया है.
Shikshaka Mitra App Karnataka Download for Teachers: Google Playstore for Teachers
Hit covid app जिसका full name (Home Isolation Tracking Android Application) को Android mobile के लिए तैयार किया गया है.
हिट कोविद ऐप User Friendly है, जिसे राज्य में वैसे Corona positive मरीज, जो home isolated हैं. उनको पहचान कर उनको Track कर उचित देखरेख प्रदान करने के उद्देश्य से विकसित किया गया है.
” इस ऐप को CM Nitish Kumar ने launch किया है. इस ऐप को लांच करने के दौरान सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग के मंत्री जिबेश कुमार(Jibesh Kumar), भी CM के साथ थे.
बिहार के मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण, अपर मुख्य सचिव सह प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग, श्री प्रत्यय अमृत, सचिव D.I.T. भी ऐप के लांचिंग कार्यक्रम में उपस्थित रहे.”
Tech Nukti App Download Gold Lock Screen Latest Version – TechNukti
Hit covid app उद्देश्य
हिट covid ऐप का मुख्य उद्देश्य राज्यभर में COVID Positive जैसे मरीज जो home isolation में हैं, उन्हें उचित देखरेख के साथ ही समय से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना हैं.
CM Nitish Kumar ने कहा कि राज्य में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों, ANM को दिए गए Tablet में HIT-COVID APP को इंस्टॉल किया जाएगा, जिसके माध्यम से वे अपने से सम्बंधित क्षेत्र में COVID-19 से प्रभावित home-isolated patients हैं, उसकी तात्कालिक सूचना अस्पताल या स्वास्थ्य देखभाल सेवा निकाय को जानकारी देगा.
Pol App Kerala Police क्या है? – पोल ऐप केरला पुलिस कैसे उपयोग करें.
HIT-COVID APP में दर्ज होने वाली जानकारी Real time में नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य देखभाल सेवा निकायों को रोगी की स्थिति के बारे में सही सूचना उपलब्ध कराएगा, जिससे रोगी को किसी खास परिस्थिति में तेजी से सेवा उपलब्ध कराई जा सकेगी.
How To Register For Covid Vaccine In India
Hit covid app download कैसे करे?- hit covid Bihar gov in
हिट कोविद ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको hit covid bihar gov in portal पर जाना होगा. इस ऐप को access करने के लिए निचे बताए गए जानकारी को ध्यान से पढ़े.
Step#1:- सबसे पहले hitcovid.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
Step#2:- उसके बाद आपको दो Option देखने को मिलेगा.
- ANM should click here to download Home Isolation Tracking Mobile Application.
- Block and District Level User should click here to log in.
Step#3:- ANM Home Isolation Tracking mobile App को डाउनलोड करने के पहले आप्शन पर क्लिक करें.या
Step#4:- Block and District के User पोर्टल मे Login करने के लिए दुसरे आप्शन पर क्लिक करें.
Step#5:- ANM (पहले option पर क्लीक कर आप Direct Apk download कर सकते हैं. और दुसरे Option पर क्लिक करते ही आपको UserID, Password और Captcha भरना हैं. और Login पर क्लिक करना हैं.
CG Tika app download कैसे करें
आशा करते है आपको ये जानकारी Hit covid app download (hit covid bihar gov in) जरुर पसंद आया होगा. यदि आपको कोई doubt हैं. तो हमें कमेंट करें. हम आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करेंगे. और इस article को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें. ताकि उनकी भी coronavirus के महामारी में मदद मिल सकें.