Hindisoftonic

hindisoftonic, game, free fire, technology, review, apps, jankari, kaise, kya,

Instagram Par Followers Kaise Badhaye

यदि आप भी instagram इस्तेमाल करते है तो आपको मैं आज बताऊंगा कि “इंस्टाग्राम पर followers कैसे बढ़ाएं”. जैसा की आपको पता है कि instagram एक पोपुलर social Media platform है. जिसका इस्तेमाल आम आदमी भी कर सकते हैं. और को अन्य celebrities भी कर सकते हैं. लेकिन समस्या ये होता है कि celebrities के fans होने की वजह से उनके followers बढ़ जाते है. लेकिन एक आम आदमी का कोई अधिक Fans नही होते ऐसे में आप Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं? जानकारी जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े

आज के समय में बहुत सारे ऐसे लोग है जो instagram पर अपनी followers बढ़ने के लिए कुछ भी करते हैं. ताकि वो भी फेमस हो सकें. ऐसे में लोग इंस्टाग्राम पर फोलॉवर्स बढाने के लिए नए नए तरीके अपनाते हैं. लेकिन वो अपनी instagram के followers नही बढ़ा पाते हैं.

वैसे तो आप सभी को इन्टरनेट पर विभिन्न प्रकार के Instagram Followers बढ़ाने के तरीके बताए जाते है. जो instagram followers बढ़ाने के लिए दावा करते हैं. लेकिन लोग अपने followers को बढ़ा नही पाते है. क्योकि, वो fake तरीके बताते है. लेकिन आप फिकर मत करे आपको हम instagram par followers kaise badhaye? सवाल का जवाब दूंगा. जिसे आप एक बार आजमा सकते हैं.

नोट: – आपको सबसे पहले बता दूँ कि Instagram Follower Kaise Badhaye के लिए कोई app apk या shortcut तरीका उपलब्ध नही हैं. इसलिए आप निचे बताए गए तरीके को फॉलो करें. इससे आप 100% instagram followers बढ़ा सकते है.

Instagram Par Followers Kaise Badhaye 2021

दोस्तों इंस्टाग्राम पर followers बढ़ाना कोई बड़ा काम नही हैं. इसके लिए आपको निचे बताये गए तरीके को फॉलो करना होगा. वैसे सेलेब्रिटी अपने फैन के दम पर followers प्राप्त कर लेते हैं. लेकिन आम लोग followers के लिए मेहनत भी करते है. और अलग अलग तरीके भी अपनाते हैं. आइये आपको बताते है कि Instagram par  Follower कैसे बढ़ाएं?

Instagram Profile को Optimize करें

सबसे पहले आपको अपने instagram profile को सही तरीके से optimize करना होगा. आपको अपने प्रोफाइल को attractive बनाना होगा. इसके लिए आपको अपने नाम, bio, अपनी कम्पनी और अपने profession को डालना होगा.

ऐसा करने से आपके प्रोफाइल की ओर लोग आकर्षित होंगे. और आपके profession और इत्यादि को देख आपको फॉलो करेंगे.

Instagram पर Active रहे

यदि आप instagram पर रोजाना active रहेंगे तो आपको followers 100% मिलेंगे. क्योकि यदि आप daily active रहेंगे तो आप लोगो के साथ बात चित कर सकते हैं. और नए पोस्ट अपडेट करंगे और आपके पोस्ट लोगो तक जरुर पहुचेगा. जिसे आपको अपने followers बढ़ने me मदद मिल सकती हैं.

Apne naam ki Ringtone Kaise Banaye

अच्छी Quality की Post करें

यदि आप अपने instagram अकाउंट पर रोजाना ट्रेंडिंग टॉपिक से जुड़े अच्छी Quality की post अपलोड करते है तो आपको 100% real followers मिलेगा. क्योकि लोगो को आपके पोस्ट से कुछ नया जानकारी मिलता हैं. और वो नए जानकरी के लिए आपको फॉलो जरुर करेंगे.

Post समय पर Share kare

इंस्टाग्राम पर ज्यादा followers प्राप्त करने के लिए आपको 8 am और 5 pm पर पोस्ट करना होगा. क्योकि यहाँ लोग इस समय पर फ्री रहते है और सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी करते हैं. ऐसे में समय के अनुसार आप followers प्राप्त कर सकते हैं.

Trending Hashtag (#) का उपयोग करें 

यदि आप कोई भी पोस्ट करते है तो आपको अपने पोस्ट में Trending Hashtag ‘#’ लगाना होगा. इसे आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोग तक पूछेगा और आपके पोस्ट को पसंद करेंगे तब आप 100% real followers प्राप्त कर सकते हैं.

पॉपुलर Hashtag ‘#’ कैसे पता करें – इसके लिए आपको instagram generator का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Like और Comment करें

Instagram पर followers बढ़ाने के लिए आपको सभी के पोस्ट पर Like और अच्छे comment करना होगा. ताकि उससे वो इन्सान आपके profile को देखेगा और आपको भी फॉलो कर लेगा.

Fridge Mein Se Badbu Kaise Hataye

Trending Topic का उपयोग करे

instagram ke followers kaise badhaye के लिए सबसे ज्यादा trending topic उपयोगी होता हैं. followers बढ़ाने में आपकी काफी मदद करेगा. क्योकि, ट्रेंडिंग टॉपिक पर लोग ज्यादा ध्यान देते हैं. इसलिए ट्रेडिंग टॉपिक के बारे में instagram पर आर्टिकल जरुर शेयर करें.

YouTube Channel पर लिंक शेयर करें

यदि आप youtube पर फेमस है तो आप अपने instagram link को डिस्क्रिप्शन में डाल सकते हैं. जिसे लोग आपको फोलो जरुर करेंगे.

Instagram Reels Video बनाएं

Reels video followers बढ़ाने के सबसे बेहतर तरीका हैं. और ये भविष्य में भी का करने वाला तरीका है, लोग reels की मदद से millions में followers बढ़ा चुके हैं. Instagram Reels पर 30 second का विडियो बना कर अपलोड कर सकते हैं. उसके बाद आसानी से real instagram followers बढ़ा पाएंगे. यही नही आप reels की मदद से लोगो के बिच फेमस भी हो जायेंगे.

Instagram par real followers Kaise Badenge?

हाँ, आप instagram पर real followers बढ़ाने के लिए ट्रेडिंग टॉपिक वाली विडियो बनाए.

Instagram Followers Kaise Badhaye?

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको reels videos बनाना चाहिएं. क्योकि आज को  लोग सबसे ज्यादा reels विडियो देखते हैं.

Instagram Followers के क्या फायदे हैं?

इंस्टाग्राम followers से आपको बहुत फायदा होने वाला है. क्योकि, इंस्टाग्राम के followers होने से आप आसानी से पैसे कामा सकते हैं.

Carefast dating app download कैसे करे?

निष्कर्ष

तो मैं आपको बताया कि आप इंस्टाग्राम पर आप अपने profile optimize, instagram पर active रह कर , और reels विडियो बनाकर सबसे ज्यादा real followers प्राप्त कर सकते हैं.

यदि आपको ये पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें. और ने जानकारी के लिए हमें फॉलो करें.

Instagram Par Followers Kaise Badhaye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top