मैयारी क्या है – What is maiyari in hindi
आज के इस पोस्ट के माध्यम से आपको Maiyari kya hai, मैयारी क्या है और what is maiyari के बार में जानकारी बतायेंगे. इसलिए इस पोस्ट (maiyari meaning in hindi) को ध्यान से पढ़े.
मैयारी क्या है – What is maiyari
कोरवा जनजाति में जो भी विधवा पुनर्विवाह करती हैं उसे ही ‘मैयारी’ कहा जाता है. कोरवा आदिवासी मुंडा जाति समूह के अंतर्गत आते है. यह जनजाति मुख्य रूप से झारखंड और छत्तीसगढ़ की तरफ पाया जाता हैं.

छत्तीसगढ़ में विशेष पिछड़ी जनजातियां जशपुर, सरगुजा, बलरामपुर और कोरबा जिलों में निवास करती हैं. सर्वेक्षण वर्ष 2005-06 के अनुसार इनकी कुल जनसंख्या लगभग 34122 थी. वर्तमान में इनकी जनसंख्या 40 हजार से अधिक हो चूका होगा.
आपको बता दे कि पहाड़ी कोरवा जनजाति (maiyari in hindi) की उत्पत्ति के संबंध में ऐतिहासिक साक्ष्य उपलब्ध नहीं हैं. जिसके कारण हम भी अभी ज्यादा जानकारी नही दे पा रह हैं. लेकिन कर्नल डाल्टन के अनुसार ‘वे एक कोलेरियन समूह की एक प्रजाति हैं.
अन्य सालो के जवाब –