NREGA Mate कैसे बनें (मनरेगा) भर्ती 2022 योग्यता | NREGA Mate Work

आज आप जानेगे NREGA Mate Application form के बारे में महात्मा गाँधी नरेगा योजना के अंतर्गत एक नयी नौकरी का शुरवात किया जा रहा हैं जिसमे लोगो को नरेगा मेट बनने का सुनहरा मौका मिलेगा. नरेगा मेट को कोई मजदूरी का काम नहीं करना पड़ता है इसमें मजदूरों की गिनती एवं उनके देखरेख और मैनेजमेंट जैसा काम करना होता हैं. जैसे किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस के अन्य जानकारी को लोगो तक पहुचाने का काम करते है ठीक वैसे ही नरेगा मेट भी होते हैं जिन्हें सरकार द्वारा पैसे प्राप्त होते हैं.

अब बात करे नरेगा मेट कि तो यहाँ बहुत सारे ऐसे लोग है जो नरेगा मेट बनकर पैसे कामा रहे हैं. लेकिन ऐसे बहुत सारे लोग भी है जिन्हें नरेगा मेट से जुड़ी को जानकारी नही प्राप्त हैं. ऐसे में उन्हें इस आर्टिकल को पूरा पढना चाहिए यहाँ हम आपको नरेगा मेट कैसे बने, इसका eligibility क्या हैं. ये सब कुछ इस पोस्ट में बताया गया हैं.

NREGA Mate (MGNREGA Mate)

नाम – नरेगा मेट
योजना का नाम – महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
लांच – सन 2005
लांच की गई – तत्कालिक केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी – गावं के मजदूर
मजदूरी – 202 रूपये/दिन
अधिकारिक वेबसाइट – http://www.nrega.nic.in/
टोल फ्री नंबर – 1800111555

नरेगा मेट क्या है (NREGA MATE kya hai)

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत गरीब मजदूरों को नौकरी देने और उन्हें मजदूरी देने की योजना बनायीं गयी है. यह योजना सन 2005 में शुरू की गयी थी. जो भी गरीब मजदूर काम करना चाहते है वो मनरेगा मेट से जुड़ सकते है उन्हें मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार की गारंटी दी जाती हैं. साथ ही साथ मजदूरों को जॉब कार्ड (job card ) भी दिया जाता है. इतना ही नही, मनरेगा मेट योजना के तहत रोज के हिसाब से मजदूरी भी दिया जाता हैं. पहले लोग को 192 रूपये रोज के हिसाब से पैसे दिए जाते है लेकिन अब नरेगा मेट योजना के तहत म करने वाले की मजूदरी बढ़ा कर रोजाना 202 रूपये दिए जाते हैं.

नरेगा मेट एक अधिकारी के रूप में होते है जिनके निचे चालीस मजदूर काम करते है. साथ ही साथ कार्य की देख रेख और मजदूरों द्वारा किये गये कार्य का पूरा हिसाब किताब नरेगा मेट लते रहते हैं. इसलिए इस योजना में जुड़ने वाले सभी मजदूरों को लाभ पहुँचाने एवं उनकी व्यवस्था को पूरा करने के लिए नरेगा मेट बनाये गये हैं.

नरेगा में मेट का क्या काम है | NREGA Mate Work

– नरेगा मेट को अपने अंडर में काम करने वाले सभी मनरेगा मजदूरों के कार्यों को निगरानी करना हैं.

– मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों का हाजिरी लगाना हैं. और उनके काम को देखते हुए उन्हें अपना रिकॉर्ड तैयार करना होता हैं.

– आने वाले मजदूरों का जॉब कार्ड चेक करना होता है उन्हें जाँच करने के बाद ही मजदूरो को काम दिया जाता हैं. अन्यथा उन्हें काम से निकला देना होता हैं.

 – रोज मजदूरों को आजाने के बाद उन्हें अलग अलग काम देना. और 5 – 5 मजदूरों का समूह बनाना होता है और तब उन्हें काम पर लगाया जाता हैं.

– रोज के काम पूरा हो जाने पर मजदूरों की registry करवानी होती है मतलब रजिस्टर पर हस्ताक्षर करवाना रहता हैं.

– मजदूरों के देखभाल, और उनके परेशानियों का निरिक्षण करना और उन्हें प्रोत्सहित करना नरेगा मेट का काम भी होता हैं. और मजदूरों के तबियत का भी ध्यान रखना नरेगा मेट का काम होता हैं.

– मजदूरों द्वारा छोड़े गये अधूरे काम को पूरा करना नरेगा मेट का कर्तव्य होता है जिसे वो मजदूरों को पूरा पैसे दे सकें. जिसे काम करने वाले लोगो को किसी प्रकार के परेशानी का समाना ना करना पड़ें.

– वैसे ही अगर कोई मजदूर समय रहते काम को जल्दी खत्म करता है तो उसका हाजिरी लेकर नरेगा मेट उसकी छुट्टी  भी कर सकता हैं.

– मनरेगा मेट योजना के तहत किसी भी मजदूर को  3 महीने 10 दिन तक ही काम मिल सकता हैं तो नरेगा मेट को यह ध्यान रखना होगा की कोई मजदूर निर्धारित दिन से ज्यादा काम न कर सकें.

– नरेगा मेट उन सभी कार्य को निगरानी में रखता है जो मजदूरों द्वारा किया जाता हैं. जैसे किसी मजदूर का शिकायत या जानकारी नोट कर उसका निवारण करना नरेगा मेट की जिम्मेवारी होती है.

– मजदरो को लांच के समय उनकी देख रेख भी और उनके जरूरत की चीजे जैसे खाने, पिने और आराम करने की जगह की जाँच करते रहना हैं.

NREGA Mate की भर्ती कैसे होती है और इसके लिए ट्रेनिंग मोड्यूल

नरेगा मेट के लिए ट्रेनिंग मोड्यूल क्या है (NREGA Training)- किस भी नरेगा मेट को भर्ती करने से पहले उन्हें उस काम के लिए और जिस क्षेत्र  वो काम करना चाहते है उनको उस हिसाब से ट्रेनिग दिया जाता है. उन्हें वही काम करने के लिए मिलता है जिसमे उनका अनुभव होता हैं. उसके बाद ही लोगो को नरेगा मेट के लिए भर्ती किया जाता है.

नरेगा मेट की भर्ती-  इसमें भर्ती के लिए लोग को उनके प्रशिक्षण और अनुभव के अनुसार किया जाता हैं. यदि नरेगा मेट की भर्ती में से उन्हें कोई कार्य नही आता तो उन्हें नरेगा मेट में भर्ती नही लिया जाता हैं.

एक बात और है कि नरेगा मेट में सबसे पहले वैसे लोग को लिया जो विकलांग है, विधवा या फिर तलाकशुदा है या कोई महिला है. साथ ही साथ अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग के लोगों को आरक्षण भी प्राप्त है जिसमे महिलाओ को नरेगा में भर्ती होने के लिए पचास प्रतिशत ( 50%) का आरक्षण प्राप्त होता हैं. उसके बाद अन्य महिलाओ को नरेगा मेट पोस्ट के लिए भर्ती लिया जाता हैं.

नरेगा मेट बनने के लिए Eligibility

– नरेगा मेट बनने के लिए भारतीय नागरिक होना आवश्यक है और साथ में ID proof जैसे adharcard, pancard, voter card या पासपोर्ट जैसे दस्तावेज रखें.

– नरेगा मेट के लिए लोगो को 10 वीं पास होना जरूरी हैं.

– केवल गावं में रहने वाले लोगो को नरेगा मेट के लिए चुना जायेगा.

– जिस व्यक्ति के पास जॉब कार्ड होगा उन्हें हि नरेगा मेट बनाया जा सकता हैं.

– अन्य जगह काम करने वाले व्यक्ति को नरेगा में भर्ती लेने की अनुमति नही हैं.

नरेगा मेट बनने के लिए दस्तावेज (Documents List)

  • आधार कार्ड
  • जॉब कार्ड
  • 10वाँ कक्षा का मार्कशीट
  • बैंक का खाता
  • Passport size फोटो

Nrega mate के लिए अधिकारिक वेबसाइट (Official Website Form)

Narega mate में भर्ती लेने के लिए आपको form भरना पड़ेगा. और वो ऑफलाइन भरा जा रहा हैं. वैसे यदि आप Narega mate से जुड़े जानकारी जानना चाहते है तो narega के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं – http://www.nrega.nic.in

नरेगा मेट के लिए आवेदन करें (NREGA MATE Online Application)

नरेगा मेट का आवेदन आपको ग्राम पंचायत में जानकर वहां के कार्यकर्ता या अधिकारी से नरेगा के लिए आवेदन form लेना हैं. उसके बाद form में जरूरी जानकरी को भरे और अपने डाक्यूमेंट्स को form के साथ में Attach करें. form कम्पलीट होने के बाद जहाँ से form लिया है वहां पर जमा करें.

उसके बाद अपने चालीस  मजदूरों की सूचि बनाए और उनके जॉब कार्ड का details लेकर पंचायत में ही जमा करना हैं. उसके बाद आपके पेपर और form को चेक कर आपको नरेगा के काम के लिए चुन लिया जायेगा.

नरेगा मेट लिस्ट में नाम देखें कैसे (Check List)

– Narega mate list चेक करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. क्योकि वही से आपको सारी जानकारी मिलेगा.

– वेबसाइट पर जान एक बाद आपको बाद पंचायत वाले विकल्प पर click करना हैं. उसके बाद आपको ग्राम पंचायत को generate करना पड़ेगा.

– वेबसाइट पर पूछे गये सभी जानकारी को सही सही भरे और Proceed वाले आप्शन पर click करें.

– उसके बाद आपको Work वाले सेक्शन पर जाना हैं, और आपको कंसोलिडेट रिपोर्ट ऑफ पेमेंट टू वर्कर पर click कर देना हैं.

– उन सभी काम को पूरा करने के बाद आपको वित्तीय वर्ष सूची की लिस्ट आपके सामने स्क्रीन पर आएगा. जहाँ से आप नरेगा मेट लिस्ट में नाम देखें पाएंगे.

– वहां से अपना खोज कर अपने सभी details को निकल सकते है.

नरेगा मेट आईडी  कैसे देखें (NREGA MATE ID)

– यदि आप अपना NREGA MATE ID देखना चाहते है तो सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.

– उसके बाद आपको डेटा एंट्री वाले सेक्शन पर जानकर अपने राज्य को सेलेक्ट करें. और सभी जरूरी जानकारी को भरें.

– आपको इसमें FINANCIAL YEAR, USER ID, PASSWORD और SECURITY CODE डालकर submit कर देना हैं.

– उसके बाद आपके सामने अपने नरेगा मेट आईडी देखने को मिलेगा.

नरेगा मेट का वेतन कितना होगा (NREGA MATE Salary)

वैसे तो नरेगा मेट का वेतन राज्य के अनुसार अलग अलग काम को अनुसार निर्धारित किया जाता हैं. क्योकि ये पूरी तरह से राज्य के नरेगा मजदूरो के मजदूरी पर निर्भर करता है की नरेगा मेट का सैलरी कितना होगा.

नरेगा मेट बनने के फायदे (Benefits of Narega Mate)

इसका सबसे बहतीं फायदा है कि नरेगा मेट बनने के लिए किसी प्रकार के exam देने की आवश्यकता नही होती हैं. व्यक्ति को सिर्फ पात्रता मापदंड ही सेलेक्ट किया जाता हैं.

इसमें कोई मजदूरी का काम नही होता है हिसाब किताब और देख रेख के साथ मजदूरों से काम करवाना होता हैं. नरेगा मेट वालो का पगार मजदूरों से ज्यादा होता है.

नरेगा मेट के लिए टोल फ्री नंबर (Toll free Number)

यदि नरेगा मेट या मान्रेगा में काम करने वाले लाभार्थी को कोई भी समस्या होती है तो निचे दिए गये toll free number पर कॉल कर के बात कर सकते है.

रेगा मेट के लिए टोल फ्री नंबर (Toll free Number) – 1800111555

हम आशा करते है आपको ये जानकारी जरुर पसंद आया होगा. इसे आप अपने dosto के साथ शेयर जरुर करें. जिन्हें नरेगा मेट बनना हैं. ऐसे ही जानकारी के लिए hindisoftonic को फॉलो करें. 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *