Playment App Review: playment app download for pc & how to use playment app in Hindi

हेल्लो, दोस्तों आपका स्वागत हैं, आज के इस पोस्ट में हम Playment App के बारे में बताएँगे. जहाँ से आप छोटे छोटे Task कम्पलीट करके पैसे कामा सकते हैं. यदि आप एक Student है या शिक्षक और आम आदमी तो आप Playment App को इस्तेमाल कर पैसे कामा सकते हैं. आइये इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ते हैं. क्योकि कोई भी एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने से पहले जानकारी लेना जरूरी हैं.

Playment Kya Hai – What is playment App in Hindi

Playment एक Data Labeling Platform है,  जो Machine Learning Engineers को Machine Learning Models के जान और सत्यापन के लिए हाई क्वालिटी वाले जमीनी सच्चाई के लिए Datasets बनाने में मदद करता  हैं.

यह Micro-Tasks में बड़े समस्हैयाओं को तोड़ता है और प्रशिक्षित Annotators के अपने बड़े Groups के बीच वितरित करता है.

यह माइक्रोवेव के सिद्धांत(Principle Of Microwork) पर काम करता है, जहां Small Tasks की एक श्रृंखला होती है. जिसमें एक साथ एक बड़ी एकीकृत परियोजना(Large Unified Project) शामिल होती है, और ऐसे Small Tasks को इंटरनेट पर कई लोगों द्वारा पूरी किया जाता हैं.

Playment App Review -Pocket Money App

इस App को इस ऐप का इस्तेमाल केवल भारत के निवासियों द्वारा किया जा सकता है. इससे आप फ्री समय में आसानी से पैसे कामा सकते हैं. यहाँ से आपको मजे के साथ Task कम्पलीट करने के पैसे दिए जाते हैं. अब आप छोटे-छोटे काम करके Free Me Paise Kama सकते  हैं.

Playment App एक प्रकार का Lifestyle Category के अंतर्गत आने वाल Application है, जिसे Playment – Crowdflux Technology द्वारा Publish और Develop किया गया हैं. यह एक भारतीय Application हैं. ये Artificial Intelligence के लिए Data Labeling जैसे सर्विस प्रदान करती हैं.

प्लेमेंट की मदद से आप घर में, कक्षा में, कभी भी, कहीं भी बैठकर छोटे-मोटे काम करने के लिए भुगतान कर सकते हैं.

Playment App Founder और Owner

Playment App को Siddharth Mall, Ajinkya Malasane, और Akshay Lal द्वारा बनाया गया हैं. और यही इसके मालिक भी हैं.

और Siddharth Mall (CEO), Ajinkya Malasane(Head Of Business Development), और Akshay Lal(Head Of Product Development) जैसे Playment App के Key People भी हैं. सबसे अच्छा बात ये है की ये लोग Indian हैं.

Playment App Which Country App

यह एक Indian App  है और इसका Headquarters – Bangalore, Karnataka, India में स्थित हैं. और इसको 6 साल पहले 2015 में ही खोजा गया था.

Playment App Download For Android

इसको Download करने के लिए आपको Playstore पर जाना है. और वहां से आपको इसको Download कर लेना हैं. या आप दिए गए Download बटन पर क्लिक कर सीधे Playstore पर Redirect होंगे और वहाँ Install पर क्लिक करें. Playment App आपके Mobile में Download हो जायेगा.

Playment App Download link

यदि आप Playment App Pocket Money App को Pc में इस्तेमाल करना चाहते है तो आप इसको Pc या लैपटॉप में आसानी से Download कर सकते हैं. इसकी जानकारी निचे पढ़े.

How Playment App Download For Pc

Playment App को Windows Pc में Download करने के लिए बताये गए Steps को फॉलो करें.

  1. सबसे पहले आपको Bluestack Stack Download कर Install करना हैं.
  2. उसके बाद आपको Bluestack Open करना हैं.
  3. Bluestack को पाने Email से Sign In करना है.
  4. तब आपको Playstore से Playment App Install करलेना होगा.

उसके बाद आप Playment App Pc में भी इस्तेमाल कर पाएंगे. अब पढ़ते है की किस Playment App कैसे इस्तेमाल करें.

How To Use Playment App?

इसकी इस्तेमाल करने का प्रक्रिया शुरू होता है, इस App को Download करने के बाद तो चलिए Ise इस्तेमाल करते हैं.

  1. इस App को Download और Install करने के बाद. Register करना होगा. आप Facebook से Login करेंगे तो आपका Account Create हो जायेगा.
  2. उसके बाद आपको, आपको अलग अलग प्रकार के Small Task मिलेगा. जिसे आपको कम्पलीट करना होगा.
  3. दिए गए Task को कम्पलीट करने पर आपको 25 Points मिलते हैं. लेकिन आपने जो भी Task चुना है Use सही सही कम्पलीट करना है. तभी आपको Points मिलेंगे.
  4. Playment App में 25 Points होने के बाद, डैशबोर्ड से Redeem Option में जाकर Paytm या Filpkart जैसे Payment Method को Choose कर सकते हैं.

Note:- Payment आप्शन जैसे Paytm, Flipkart और अन्य पूरी तरह से Verify होना चाहिए जैसे Paytm KC कम्पलीट होना चाहिए.

How Much Can I Earn From This App?

इस App की मदद से आप हजार रूपये तो नही कामा सकते हैं. क्योकि इसमें सिर्फ छोटे छोटे Task को कम्पलीट करना होता हैं. जिसे आप 1 मिनट में भी कम्पलीट कर सकते हैं. और एक Task लिए 1 Points ही मिलते हैं. और आपको मे जितना Task कम्पलीट करेने उतना पैसे Kama सकते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *