Hindisoftonic

hindisoftonic, game, free fire, technology, review, apps, jankari, kaise, kya,

Priydarshini Indira Gandhi Mahila Sashaktikaran Yojana Rajasthan in Hindi

आज के इस पोस्ट के माध्यम से आप “Priydarshini Indira Gandhi Mahila Sashaktikaran Yojana Rajasthan in Hindi” में जानेगे. जिए IM Shakti Yojana भी कहा जा रहा हैं. इसके बारे में पूरी जानकरी निचे पढ़े. 

राजस्थान की सरकार ने अपने जनता के लिए साल भर के बाद कुछ नई योजना बनाती हैं, जिसका उद्देश्य नागरिको को सुविधा देना होता हैं. वैसे ही यहाँ राजस्थान में कांग्रेस सरकार के 1 साल होने वला है ऐसे में उन्होंने “प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महिला सशक्तिकरण योजना ” आने वाली हैं. जिसके मदद से नागरिकों को सुविधा और उनको सहारा भी मिलेगा. 

वैसे ही सरकार द्वारा एक योजना महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शुरू होनेवाली है जिक्सा नाम इंद्रा गाँधी के नाम पर है ” Indira Gandhi Mahila Sashaktikaran Yojana” या IM Shakti Yojana भी हैं.

साथ ही साथ प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महिला सशक्तिकरण योजना के साथ ही अन्य योजनाओ को लांच करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. तो आइये आपको प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महिला सशक्तिकरण योजना राजस्थान के बारे में पूरी जानकारी बताते हैं. 


Indira Gandhi Mahila Shakti Scheme के लांच की जानकारी

योजना का नाम – प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महिला सशक्तिकरण योजना
दूसरा नाम – IM Shakti Yojana
राज्य – राजस्थान
लांच की तारीख – दिसंबर 18, 2019
किसके द्वारा – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी
कुल बजट – 1000 करोड़
लाभार्थी कौन है – राज्य की गरीब महिलाएं

Indira Gandhi Mahila Shakti Scheme Key Features and Benefits | इंदिरा गांधी महिला शक्ति योजना की विशेषताएं एवं लाभ 

तो यहाँ Indira Gandhi Mahila Shakti Scheme के तहत राजस्तान की महिलाओं को काफी ज्यादा लाभ होने wala हैं. उसका पूरा लाभ यहाँ शामिल हैं. 

– इस योजना के तहत राज्य की सभी महिलाओं को लाभ प्रदान किया जायेगा. और इस योजना को लेकर महिलाएं बहुत बड़ी खुशखबरी होगी. 

– इंदिरा गांधी महिला शक्ति योजना से महिला को सशक्त बनने काफी मदद करेगा. इस योजना में राजस्थान की महिलाओं को 7 तरह के लाभ प्रदान किए जायेंगे. जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बना होने में बहुत ही मददगार होगा. 

– इसमें महिलाओं को रोजगार के लिए प्रोत्साहित कर सहायता प्रदान की जाएगी ताकि वो अपने आप को सुरक्षित और स्वतंत्र महसूस कर सकें. 

– IM Shakti Yojana के तरह उन सभी लड़कियों को भी शिक्षा प्रदान की जाएगी जो पढ़ी करने के लिए जागरूक नही हैं और उनको जिनको शिक्षा का अधिकार प्राप्त नही हुआ हैं. 

– योजना के तहत महिलाओं को कौशल का विकास के लिए बढ़ावा दिया जायेगा. ताकि वो अपनी रोजगार ढूंढने में समर्थ हो जाए.

– प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महिला सशक्तिकरण योजना में सबसे अहम बात ये है कि महिलाओं को टेक्नोलॉजी जैसे कंप्यूटर की शिक्षा दिया जाएगा.

– इस योजना में सामूहिक विवाह को बढ़ावा मिला. फालतू खर्च कम होने. और विवाह के आयोजन के लिए राज्य सरकार द्वारा वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी.

– वैसी महिला जिनका रहने का सही स्थान नही हैं या पीढित है, वैसी महिला को पुनर्वास भी प्रदान किये जायेंगे.

– योजना का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि नवजात लड़कियों को इंदिरा प्रियदर्शनी बेबी किट प्रदान किये जायेंगे जिससे कन्या भ्रूणहत्या को कम किया जायेगा. 

निष्कर्ष 

तो प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महिला सशक्तिकरण योजना की मदद से कोई भी महिला अपने आप को आत्मनिर्भर बनाने में सक्षम होंगी. और महिलाएं इस योजना का लाभ आसानी से उठा पाएंगी. इस यौजना को बहुत ही जल्द होने वाला है जिससेराज्य की सभी गरीब महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लाभकारी सबित होगा. 

Priydarshini Indira Gandhi Mahila Sashaktikaran Yojana Rajasthan in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top