How To Register For The Free Fire India Championship Spring Split 2021 In Hindi
Register For The Free Fire India Championship Spring Split:- Free Fire India ने हाल ही में 2021 के अपने पहले बड़े Tournament की घोषणा किया, जो Free Fire India Championship Spring Split हैं. Tournament 29 जनवरी से 21 मार्च तक निर्धारित हुआ हैं.और इसमें 75,00,000 रुपए का Humongous Prize Pool होगा. Tournament के ऑनलाइन Qualify…
Register For The Free Fire India Championship Spring Split:- Free Fire India ने हाल ही में 2021 के अपने पहले बड़े Tournament की घोषणा किया, जो Free Fire India Championship Spring Split हैं. Tournament 29 जनवरी से 21 मार्च तक निर्धारित हुआ हैं.और इसमें 75,00,000 रुपए का Humongous Prize Pool होगा.
Tournament के ऑनलाइन Qualify होने वालो के लिए Registrations 25 जनवरी, 2021 से शुरू होंगे और 29 जनवरी, 2021 तक जरी रहेगा.
How To Register For The Free Fire India Championship Spring Split 2021 In Hindi
Free Fire इंडिया चैम्पियनशिप स्प्रिंग स्प्लिट 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए दिए गए Steps को ध्यान से पढ़ें.
- Free Fire Game मे खोले और Screen के ऊपरी Right Corner पर मौजूद FFC चिन्ह Cup पर Tap करें.
- उसके बाद Freefire Indian Championship Banner पर Tap करें.और सभी मुख्य जानकारी जैसेMatch Schedule, Scoring Information, Progression After FFC अन्य टूर्नामेंट का Details पढ़े.
- टीम में Join होने या Create करने के लिए Lobby में Squad Button पर Click करें.
- और आपको Team Names, Contact Information, Regions, में सभी Details भरे. उसके बाद Confirm पर क्लिक करें.
सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने वाली प्रत्येक Team को निश्चित समय के दौरान 8 Ticket मिलेगा. Matchmaking 29 January को शाम 4 बजे IST से स्टार्ट होकर रात के 8 बजे तक होगा. निधारित समय के बाद , सभी Unused Tickets को ख़ारिज कर दिया जायेगा.
उसके बाद पूर्वनिर्धारित मेम्बर्स के साथ एक Team बनाने के बाद Player Free Fire India Championship Lobby में Start Game पर क्लिक कर Match शुरू कर सकते हैं. और चार Members का एक Squad बनाने के लिए टीम के साथियों को Invite करें.
Minimum Eligibility Criteria To Participate In The FFIC 2021
FFIC 2021 Join होने से पहले Minimum Eligibility Criteria को ध्यान से पढ़ें.
- Players की उम्र Minimum 16 साल होना चाहिए.
- केवल भारतीय और नेपाल के प्लेयर्स ही भाग ले सकते हैं.
- रजिस्ट्रेशन के समय सभी खिलाड़ियों को Diamond 1 या उससे ऊपर की रैंक के साथ 40 के स्तर पर Rank दिया जाना चाहिए .
- Team Rosters में न्यूनतम 4 खिलाड़ी और अधिकतम 5 खिलाड़ी ही होना चाहिए.
- Free Fire OB26 Advance Server APK download With Activation code 2021
- New Bundles added to Magic Cube Store in Free Fire Update News 2021
free fire update news के लिए hindisoftonic को फॉलो करें. यहाँ हरेक समय gaming news अपडेट किया जाता हैं.