सबसे लंबी माल गाड़ी का नाम क्या है? | Sabse lambi maal gaadi ka naam kya hai
आज हम आपको बताने वाले है कि “सबसे लंबी माल गाड़ी का नाम क्या है?” बहुत सरे ऐसे सवाल है जिनके बारे में आपको जानकारी नही हैं. और ऐसे सवालों के जवाब UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA और Police Exams जैसे परीक्षाओं में आते हैं. आइये आपको बता दे दी sabse lambi maal…
आज हम आपको बताने वाले है कि “सबसे लंबी माल गाड़ी का नाम क्या है?” बहुत सरे ऐसे सवाल है जिनके बारे में आपको जानकारी नही हैं. और ऐसे सवालों के जवाब UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA और Police Exams जैसे परीक्षाओं में आते हैं. आइये आपको बता दे दी sabse lambi maal gaadi ka naam kya hai?
सबसे लंबी माल गाड़ी का नाम क्या है?
A) केन तनाका
(B) सुपर एनाकोंडा
(C) एम्मा मोरानो
(D) मिसाओ ओकावा
सबसे लंबी माल गाड़ी का नाम सुपर एनाकोंडा हैं. यह 30 जून 2020 को चलाई गयी थी. इसको दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने तीन मालगाड़ियों को जोड़कर पहली बार 2 KM लंबी मालगाड़ी चलाई गयी थी.
सुपर एनाकोंडा को ओडिशा के लाजकुरा और राउरकेला के बीच चलाई गई थी. और इस अजेंडा में तीन ट्रेनों को जोड़, ट्रेन के डिब्बे को इंजन के साथ जोड़ा गया था. और साथ ही साथ ऐसे में तीनो ट्रेन के तीन इंजनों से पॉवर मिलता था. इसका प्रयोग माल को एक जगह से दुसरे पर ले जाने के लिए समय के बचाव के लिए किया गया था.