What is Sandes App in Hindi & How To Download Sandes App : Easy Method
What is Sandes App in Hindi & How To Download Sandes App : Easy Method :-आज कल आए दिन दुनिया में Technology में हो रहे विकास को हो रहे हैं. अलग अलग देश अपनी अपनी Skills के मुताबिक कुछ नया जरुर करती हैं. सोशल मीडिया की बात करें तो आज हम Indian Instant Messaging App Sandes App की. और Sandes App को Whatsapp Alternative कहाँ जा रहा है. लेकिन इसके बारे में पूरा जानकारी बाकी हैं. आइये पढ़ते है.
What is Sandes App in Hindi?
Sandes App एक Indian Instant Messaging App हैं. जिसको भारत के सरकार के नेतृत्व में बनाया गया हैं. यह Gims द्वारा विकसित किया हैं. Gims का Full Form “Government Instant Messaging System” होता हैं. Sandes App को सिर्फ Government द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता हैं. इसे कोई भी आम आदमी नही इस्तेमाल क्र सकता हैं.
Sandes App उन सभी Features को प्रदान करता हैं जो को Instant Messaging करता हैं. यह Voice और Data को आसानी से सपोर्ट करता हैं, यह Application iOS और एंड्राइड दोनों Platforms के लिए अभी मौजूद हैं.
जानकारी के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफार्मेशन प्रौदोगिकी मंत्रालय के तहत एक शाखा , राष्ट्रिय सुचना विज्ञानं सेंटर Application के Backend को संभालती हैं.
How To Download Sandes App : Easy Method
यह Application केवल गुप रूप से Government द्वारा ही इस्तेमाल किया जा सकता हैं. क्योकि सरकार या कोई नही चाहेगा की किसी का Personal डाटा लीक हो. इस App को कोई आम आदमी इस्तेमाल नही कर सकता हैं. केवल सरकारी कर्मचारी ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस Article में स्टेप की मदद से प्रक्रिया बताएँगे. जहाँ से आप आसानी से यूज कर पाएंगे.
- आपको सबसे पहले https://Www.Gims.Gov.In/ के वेबसाइट पर जाना हैं.
- वहां Sign In , Sign In Otp और Sandes Web देखने को मिलेगा.
- उसमे से आपको जो करना है. Email से Otp मंगा कर इस्तेमाल कर सकते हैं.
Note: – जानकारी अभी पूरी तरह से अपडेट होने तक आपको थोड़ा इन्तेजार करना होगा. Sandes App के बारे में जो भी इनफार्मेशन हमें प्राप्त होगी. आपको अपने वेबसाइट Hindisoftonic की मदद से Update देते रहेंगे.
is Sandes App Indian?
हाँ sandes app एक भारतीय instant messaging app हैं. जिसे GIMS द्वारा बनाया गया हैं.