Hindisoftonic

hindisoftonic, game, free fire, technology, review, apps, jankari, kaise, kya,

टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे – TC application in Hindi

यदि आप भी टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे, T.C Ke Liye Application in hindi में खोज रहे है तो आप सही जगह पर आ चुके है. यहाँ आपको TC Lene Ke Liye Application, Hindi Me Application, T.C के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे. हिन्दी मे एप्पलीकेशन कैसे लिखे? टीसी लेने के लिए हिन्दी मे आवेदन पत्र लिखे, टीसी के लिए प्रार्थना पत्र की जानकारी मिल जायेगा.

TC application Kya hota hai?

TC का पूरा नाम Transfer Certificate होता है. इसे हिंदी में स्थानांतरण प्रमाण पत्र भी कहते हैं. आपको इस सर्टिफिकेट की जरूरत तब पड़ती है जब आप एक स्कूल या कॉलेज से दूसरे स्कूल या कॉलेज में एडमिशन ले रहे हों तो इसकी जरूरत होती है. नए स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको पहले अपने पुराने स्कूल या कॉलेज से टीसी लेनी होती है और फिर नए स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेना होता है.

इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे हैं कि TC लेने के लिए आप हिंदी में आवेदन पत्र कैसे लिख सकते हैं (TC Ke Liye Application). तो आप इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें ताकि आपको टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में लिखने की पूरी जानकारी मिल जायेगा.

स्कूल से टीसी लेने के लिए आवेदन पत्र

सेवा मे,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

MP High school बक्सर, बिहार

विषय – टीसी लेने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है की मे मुन्ना कुमार आपकी स्कूल का विधार्थी हु. मैंने हाल ही मे आपकी स्कूल से कक्षा 10 वी पास की है. मेरे पिताजी एक सरकारी कर्मचारी है उनका अयोध्या से बक्सर में ट्रांसफर हो गया है. इसलिए मेरा पूरा परिवार हमेशा के लिए अब बक्सर मे रहने जा रहे है. मुझे अपनी पढ़ाई पूरी करनी है इसलिए मुझे वहा जाकर किसी स्कूल मे एडमिशन लेना जरूरी है। ओर एडमिशन लेने के लिए मुझे TC चाहिए.

अत: आपसे निवेदन है जल्द से जल्द मुझे मेरा ट्रांसफर सर्टिफिकेट देने की कृपा प्रदान करे ताकि मैं दूसरे स्कूल मे एडमिशन ले सकें इसके लिए मे आपका सदेव आभारी रहूँगा।

धन्यवाद –

आपका आज्ञाकारी शिष्य

नाम – मुन्ना कुमार

कक्षा – 10 वी

रोल नंबर – 28

दिनांक –

कॉलेज से टीसी लेने के लिए आवेदन पत्र – TC Ke Liye Application

अब हम आपको बताने जा रहे है कि अगर आप अपने कॉलेज से अपनी टीसी निकलवाना चाहते हैं तो आपको आवेदन फॉर्म कुछ इस तरह लिख कर जमा करना होगा.

सेवा मे,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

एम वी कॉलेज बक्सर, बिहार

विषय – टीसी लेने के हेतु

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा नाम मोहन कुमार है और मैं आपको कॉलेज का B.A फाइनल ईयर का विधार्थी हूँ. मेरे पिताजी का ट्रांसफर जोधपुर हो गया है इसलिए मेरा पूरा परिवार अब जोधपुर मे निवास करने वाला है. तो मुझे भी अपनी आगे की पढ़ाई जोधपुर मे ही करनी पड़ेगी. इसलिए मुझे वहा के कॉलेज मे एडमिशन लेने के लिए TC (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) की जरूरत होगी.

अत: आपसे निवेदन है की कृपा करके मुझे जल्द से जल्द मेरी टीसी प्रदान करे, ताकि मैं दूसरे कॉलेज मे एडमिशन करवा सकूं. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा.

धन्यवाद !

आपका आज्ञाकारी छात्र

नाम – मोहन कुमार

कक्षा – बीए फाइनल ईयर

रोल नंबर – 8

दिनांक –

छोटे बच्चों की टीसी के लिए आवेदन पत्र T.C Ke Liye Application

सेवा मे

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय

श्री कृष्णा विध्या मंदिर स्कूल

काशी ( उत्तरप्रदेश )

विषय – टीसी प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं विनोद कुमार हूँ. मेरे पुत्र का नाम रोहित कुमार है जो आपके स्कूल का कक्षा 5 का विधार्थी है. मैं काशी ( उत्तरप्रदेश ) मे स्थित न्यूज कार्यालय मे एक न्यूज एंकर हूँ. मेरा स्थानांतरण काशी से नोएडा कर दिया गया है. इसलिए मैं अपने पुत्र को वहां के स्कूल मे एडमिशन दिलवाकर उसकी आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहता हूँ. माना अपने पुत्र मोहित कुमार की स्कूल की पूरी फीस जमा पूरा हो गया है अब कोई भी फीस बाकी नहीं है.

मैं अपने पुत्र की आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहता हूँ. इसलिए मे अपने पुत्र का नोएडा के स्कूल मे एडमिशन करवाना चाहता हूँ. जिसके लिए मुझे अपने पुत्र के पुराने स्कुल की टीसी की आवश्यकता होगी. अत: श्रीमान जी से निवेदन है की मेरे पुत्र मोहित कुमार की टीसी ( ट्रांसफर प्रमाण पत्र ) ओर चरित्र प्रमाण पत्र जारी करने की कृपा करे. ताकि सही समय पर मैं अपने पुत्र का एडमिशन नई स्कूल मे करवा सकू. इसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा.

धन्यवाद

भवदीय

छात्र – रोहित कुमार

पिता – विनोद कुमार

माता – माया देवी

कक्षा –

रोल नंबर –

मोबाईल नंबर –

निष्कर्ष

आशा करते है कि आपको यह जानकारी अच्छा लगा होगा, टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे – TC application in Hindi जानकारी पूरी हुई होगी. इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. और अन्य जानकारी के लिए hindisoftonic को फॉलो करते रहे.

टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे – TC application in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top