Windows 11 Free में कैसे Download और Install करें?
आज हम आपको बताएँगे की आप कैसे Windows 11 Free में डाउनलोड और इनस्टॉल करेंगे. हालही में Microsoft ने 24 जून 2021 को Windows 11 news version अपग्रेड करने के लिए उपलब्ध कराया हैं. और इसलिए बहुत सारे windows उपयोग करने वाले यूजर जानना चाहते है कि क्या Windows 11 Free हैं? और क्या आप क्या Windows 11 फ्री में इनस्टॉल कर सकते हैं?, यदि हाँ तो कैसे?
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएं कि Windows 11 free install kaise karen? ये बात को जानने के लिए आप पुरे पोस्ट ध्यान से पढ़े.
यदि आपने windows 10 version उपयोग किया है तब आप आसानी से Windows 11 upgrade version install कर सकते हैं. क्योकि माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विंडोज 11 old version windows 10 के लिए फ्री में उपलब्ध हैं. ठीक वैसे ही जैसे windows 7 और windows 8 को windows 10 में अपग्रेड किये थें.
वैसे क्या windows 10 यूजर्स Windows 11 को अपने PC या laptop में इनस्टॉल कर सकते है या नही. इसके लिए आपको PC Requirements For Windows 11 को देखना होगा. आइये आपको लैपटॉप/PC में कुछ जरूरी Requirements देखते हैं.
How to Download Tech Gold Zip Lock Screen App 2021 Setup
Laptop / PC Requirements For Windows 11 in Hindi
Windows 11 को इनस्टॉल करने के लिए कंप्यूटर के उपयोगकर्ता को कितने Requirements जरूरी हैं इसके लिए निचे के दिए गये तरीके जानकारी को पढ़े:
- Windows 11 Download और install करने के लिए उपयोगकर्ता के कंप्यूटर में पहले से Windows 10 इनस्टॉल होना चाहिए.
- उपयोगकर्ता के PC में Minimum storage 64 bit और 4 gb Ram खाली होना चाहिए.
- उसके बाद उपयोगकर्ता को wifi या unlimited data वाली connection होना चाहियें.
तो आपने समझा की Windows 11 Free Install करने के लिए कितने storage चाहिए अब आपको बताते है की आप कैसे Windows 11 Free me download & install kar skte hain?
Windows 11 Free me Download & install कर सकते हैं?
Windows 11 Free me download & install करने के लिए दिए गये स्टेप को ध्यान से पढ़े. और अपने windows 11 अपडेट करें.
- सबसे पहले अपने Laptop या pc में All setting पर जाएँ.
- उसके बाद “Update and Security ” पर click करें.
- अब आपको Windows Update पर “Check for Updates” पर click करें.
- उसके बाद आपको Windows 11 update का फीचर दिखेगा.
- उसके बाद आप Download और Install कर सकते हैं.
अब आपने समझा की आप कैसे Windows 11 Free में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं, लेकिन आप इनस्टॉल करने में आप को जल्दीबाजी नही करनी चाहिए. कुछ देर आपको Windows 11 Download & install इन्तेजार करना चाहिए.
Windows 11 upgrade new version नया फीचर क्या क्या है?
- Windows 11 में Design, Start Menu Setup, Improved Performance, Android Apps जैसे फीचर मिलने वाला हैं.
- और Android apps, Teams integration और अन्य फीचर भी windows 11 में उपलब्ध हैं.