Hindisoftonic

hindisoftonic, game, free fire, technology, review, apps, jankari, kaise, kya,

CG Tika app download कैसे करें? CG Teeka registration app की पूरी जानकारी: cgteeka.cgstate gov in

CG Tika app download:- कोरोना से बचाव के लिए हर स्तर पर जाकर सरकार लोगों को टिका लगवाने के लिए जागरूकता का मार्ग दर्शन कर रही हैं. और धीरे धीरे लोग भी जागरूक होकर टिका लगवाने के लिए सामने आने लगे हैं.

लेकिन टिका सेण्टर पर लोगो की अधिक भीड़ के कारण tikka लगाने में कई घंटो का इन्तेजार करना पड़ता हैं.

इस मामले को देखते हुए भूपेश सरकार ने लोगो के काम को आसान करने के लिए “cg tika app Launch ” करने की घोषणा की हैं. लोग इसे “cg tika app download” कर सकते हैं.

इससे अब राजधानी में 18 से ज्यादा उम्र के लोगों के बीच Vaccination center सेंटर में रजिस्ट्रेशन के लिए भाग-दौड़ की स्थिति पैदा नहीं होगी.

स्वास्थ्य विभाग 12 may 2021 को शाम 5 बजे सीजी टीका एप लाॅन्च किया हैं. इसके बाद लोगों को टीकाकरण में कोई असुविधा नही होगी.

Cowin portal में 18 से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का विकल्प नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है.

जिसके चलते लोग ऑफलाइन टीका लगावा रहे हैं. वहीं लोगों को सुविधा सुविधा प्रदान करने के लिए , “cg tika app को launch किया गया हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि cg tika app के जरिए प्रदेश में जितनी वैक्सीन उपलब्ध है उसी के आधार पर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.

बीते सप्ताह से रोजाना टीकाकरण के लिए सेंटर में युवाओं की भारी भीड़ हो रही है. यहाँ सुबह 8 बजे से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होती है. लेकिन लोग 5 बजे से ही लाइन में खड़े हो जा रहे हैं.

और वहीं लाइन इतनी लंबी हो जाती है कि सड़क तक पहुंच जाती है, और ऐसे में बहुत सारे लोगो के टीकाकरण से छुट जाते हैं. इसलिए सिजी टिका ऐप को लाया गया हैं.

CG Tika app download कैसे करें?: CG Teeka app

ऐप को download करने के लिए उपयोगकर्ता को अधिकारी वेबसाइट (cgteeka.cgstate.gov.in) पर जाना होगा. वहां आपको इसके सभी डिटेल और जानकरी मिल जायेगा. और आप cg टिका ऐप की डाउनलोड कर इस्तेमाल  कर पाएंगे.

CG Teeka app Registration Kaise Kare:(cgteeka.cgstate.gov.in)

CG Teeka app या वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको निम्न बात का ध्यान रखना होगा. क्योकि इसके लिए आपको जरूरी details भरने होंगे.

Note: 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगो का टीकाकरण(Vaccination) सरकारी टीकाकरण केंद्रों द्वारा उपलब्ध कराए गए Slot पर आधारित है.

  1. सबसे पहले https://cgteeka.cgstate.gov.in/ के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए.
  2. उसके बाद “पंजीकरण करें” Registration option पर क्लिक करें.
  3. दिए गए सभी Required Details भरें.
  4. अंत में आपको “ दर्ज करे ” option पर क्लिक करना होगा.

आशा करते है आपको ये जानकारी” CG Teeka app Registration Kaise Kare? Cgteeka cgstate gov in” जरुर पसंद आया होगा. और ऐसे ही लेटेस्ट आर्टिकल के बारे में जानने के लिए आप हिंदीसोफटोनिक को फॉलो कर सकते हैं. 

CG Tika app download कैसे करें? CG Teeka registration app की पूरी जानकारी: cgteeka.cgstate gov in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top