Free Scooty Vitran Yojana 2022: फ्री स्कूटी योजना हर राज्य में लागू
नमस्कार, आज के इस लेख में आपको Mukhymantri Free Scooty Vitran Yojana 2022, Free Scooty yojana के बारे में बताएँगे. हमारे देश में ऐसे बहुत से योजनाएं निकलती है. आज का ये योजना देश में ऐसे कई शारीरिक रूप से विकलांग लोगो के लिए हैं. शारीरिक विकलांग के वजह से व्यक्ति अपने आप को कमी महसूस करते रहते हैं. ऐसे विचारो को नजर में रखते हुए सरकार ने Free Scooty Vitran Yojana 2022 में लायी है जिसे Rajiv Gandhi Foundation द्वारा शुरू की गई हैं.
हाँ दोस्तों, इस योजना के तहत सभी विकलांग व्यक्तियों को Free Scooty प्रदान की जाएगी. यदि आप इसे प्राप्त करने के प्रकियाओं से गुजरना चाहते है तो इस आर्टिकल में हम विकलांग फ्री स्कूटी वितरण योजना 2022 के बारे चर्चा कर रहे हैं. इस लेख में आपको फ्री विकलांग स्कूटी का लाभ प्राप्त होगा. तो चलिए देर न करके मुद्दे पर आते हैं.
free scooty yojana
Mukhymantri Free Scooty Vitran Yojana 2022
फ्री स्कूटी वितरण योजना को राजीव गांधी फाउंडेशन द्वारा की गयी थी. इसमें विकलांग व्यक्तियों की तीन पहियों वाली स्कूटर फ्री में दी जाती थी. और 2022 में भी मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी वितरण योजना के अंतर्गत विकलांग व्यक्तियों को तीन पहियों वाली स्कूटर फ्री में दी जाएगी.
Apply करने के लिए Rgfindia की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. लेकिन उससे पहले आपको ये जानना है कि राज्य की हर एक विकलांग महिला जिसकी उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच है वह मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी वितरण योजना में आवेदन कर सकते हैं.
योजना का नाम | मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी वितरण योजना |
शुरू किया गया | केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा |
राज्य | लगभग हर राज्य में लागू |
लाभार्थी | राज्य की हर एक विकलांग महिला |
लाभ | सरकार की तरफ से मुफ्त में Free tricycle अर्थात फ्री स्कूटी दी जाएगी |
पात्रता | महिला में विकलांगता होनी चाहिए. विकलांगता कम से कम 50 % हो तभी मान्य होगा |
फ्री स्कूटी योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- फ्री स्कूटी योजना का लाभ देश के सभी विकलांग को प्राप्त होगा.
- योजना के अंतर्गत लाभार्थी को तीन पहियों वाले स्कूटर प्रदान किया जायेगा, ताकि वह आसानी से उसका इस्तेमाल कर सकें.
- राजीव गांधी फाउंडेशन द्वारा संचालित मुफ्त विकलांग स्कूटर योजना दिव्यांग व्यक्तियों को जीवन अस्तर को बढ़ावा देगा.
- इस योजना के जरिए फ्री स्कूटरी मिलने से उन्हें कार्यस्थल, स्कूल या किसी भी अन्य जगह जाने में सहायता मिलेगी.
- देश के सभी राज्य के दिव्यांग व्यक्तियों को इस योजना के जरिए मुफ्त में स्कूटी बाटी जाएगी.
फ्री स्कूटी योजना के लिए पात्रता | Eligibility for Free Scooty Scheme
मुख्यमंत्री फ्री स्कूटरी वितरण योजना के पात्र होने के लिए निम्नलिखित चीज को ध्यान में रखना होगा.
- फ्री स्कूटी वितरण योजना हेतु पात्र होने वाले कोई भी विकलांग नागरिक को 50% विकलांग होना चाहिए.
- दिव्यांग आवेदक के पास हल्के मोटर वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
- इस योजना में आवेदन करने वाला आवेदक गरीब परिवार या आर्थिक रूप से कमजोर होना चाहिए.
- ऑनलाइन आवेदन करने वाले विकलांग व्यक्ति के पास पहले से कोई दुपहिया, तिपहिया या चौपहिया वाहन नहीं होना चाहिए अन्यथा आवेदन खारिज कर दिया जाएगा.
- पहली प्राथमिकता 15 से 29 आयु वर्ग के विशेष रूप से सक्षम या किसी राज्य या मान्यता प्राप्त कॉलेज स्तर के संस्थान में पढ़ने वालों के लिए है.
- दूसरी ओर द्वितीय प्राथमिकता के अन्तर्गत कुल निर्धारित स्कूटी राशि में से शेष राशि उपलब्ध होने पर 45 वर्ष आयु वर्ग के आवेदकों को सम्मिलित किया जायेगा.
विकलांग स्कूटर योजना आवश्यक दस्तावेज
यहाँ दिव्यांग/विकलांग स्कूटर योजना (Free Scooty Yojana) आवश्यक दस्तावेज के रूप में आपके पास निम्नलिखित कागजात रहने चाहिए.
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- विकलांग प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
विकलांग Free Scooty Yojana ऑनलाइन फॉर्म आवेदन कैसे करें?
विकलांग Free Scooty Yojana Online form application प्रक्रिया के लिए निचे दिए गये चरणों का पालन करना होगा.
- सबसे पहले उम्मीदवार को Rajiv Gandhi Foundation की आधिकारिक वेबसाइट (Rgfindia.Org) पर जाना हैं.
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Rajiv Gandhi Foundation Disabled Scooty Scheme Form डाउनलोड करें.
- डाउनलोड करने के बाद इस फॉर्म का Print करा लें.
- अब आवेदक Free Scooty आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरे.
- सभी जानकारी भरने के बाद विकलांग फ्री स्कूटी वितरण योजना आवेदन पत्र के साथ सभी जरूरी दस्तावेज Attach करे.
- भरे हुए आवेदन पत्र को राजीव गांधी फाउंडेशन कार्यालय में जमा करना होगा.
- आवेदन करने के बाद, फाउंडेशन आपको सूचित करेगा कि स्कूटरी कब और कैसे प्रदान की जाएगी।
नोट: अधिक जानकारी के लिए राजीव गांधी फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट Rgfindia.Org पर जा सकते हैं.
Mukhymantri Free Scooty Vitran Yojana Contact Details
यदि मुख्यमंत्री मुफ्त स्कूटी वितरण योजना में कोई दिक्त परेशानी आरही है तो आप Mukhymantri Free Scooty Vitran Yojana Contact Details के माध्यम से उनसे संपर्क कर समस्या का समाधान कर सकते हैं.
Contact Information:
- Address: Jawahar Bhawan, Dr. Rajendra Prasad Road, New Delhi – 110 001, INDIA
- Mobile Number: (+91 11) 23755117, 23312456
- Mail address : Info@Rgfindia.Org
- Official website www.Rgfindia.Org
ध्यान दीजिए: दोस्तों, मैंने Mukhymantri Free Scooty Vitran Yojana के बारे में जो बताया वो आपको जरुर पसंद आया होगा. इसे आप विकलांग दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे ताकि वो बिना किसी दिक्त परेशानी के इस योजना का लाभ मिल सके, और उन्हें फ्री में स्कूटरी प्राप हो जायेगा.
फ्री स्कूटी योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
फ्री स्कूटी योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://Rgfindia.Org/ हैं. जहाँ से आप Viklang Scooty Yojana Online Application आवेदन कर सकते हैं.
फ्री स्कूटी योजना का लाभ किनको मिलता है?
फ्री स्कूटी योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर और विकलांग लोगो को मिलता हैं. जो 50 फीसदी विकलांग हैं.