Hindisoftonic

hindisoftonic, game, free fire, technology, review, apps, jankari, kaise, kya,

How To Hide Friends On Facebook On Android, Computer

बहुत सारे लोग facebook का इस्तेमाल कर रहे है और वो फेसबुक पर दोस्तों को कैसे छुपाएं (How to hide friends on Facebook) hindisoftonic एक ऐसी जगह है जहां हम डॉट्स कनेक्ट करते हैं और आपको प्रेरित करते हैं कि फेसबुक पर दोस्तों को कैसे छिपाया जाये. यहाँ से आपको step by step गाइड किया जायेगा की आप कैसे Facebook Par Friends Hide Kaise Kare?

facebook इस्तेमाल करने से ज्यादा आजकल उसको सेफ रखना अहम है. इसलिए आपको अपने प्राइवेसी को देखते हुए facebook friends लिस्ट को hide कर लेना चाहिए. एंड्रॉइड, कंप्यूटर पर फेसबुक पर दोस्तों को कैसे छिपाएं

How to Hide Friends on Facebook?

यदि आप एंड्राइड मोबाइल या iphone का इस्तेमाल कर रहे है तो आप निचे दिए गये step के माध्यम से Facebook Friends Hide कर सकते हैं. आइये निचे step पढ़े.

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फ़ोन पर Facebook को खोलकर login कर लेना है.

स्टेप 2: उसके बाद दायें कोने में “Three Line ” वाली button पर क्लिक करे, और “Setting” button पर क्लिक करना है.

स्टेप 3: पृष्ठ के निचले भाग तक स्क्रॉल करें और Setting and Privacy पर क्लिक करें.

स्टेप 4: उसके बाद आपको “privacy Checkup ” पर क्लिक करना है. और उसमे “Who can See What you share” आप्शन पर क्लिक continue करें.

स्टेप 5: अब आप profile Information में पहुच जायेंगे, पेज को scroll कर निचे जाए और Friends and Following Option में “Who can see you friends list on your profile” में Only Me पर क्लिक करें.

How to Hide Friends on Facebook on Computer

यदि आप computer/Laptop पर facebook friends hide करना चाहते है तो आपको निचे दिए गये प्रकिया को फॉलो करना होगा.

सबसे पहले, अपना ब्राउज़र खोलें औरफेसबुक वेबसाइट – https://www.facebook.com/ पर जाएं। अगर आप फेसबुक में लॉग इन हैं.
फेसबुक पेज के ऊपरी दाएं कोने में Active पर जाये या डायरेक्ट आप “Setting ” आप्शन का चुनाव कर सकते हैं.

इसके बाद प्राइवेसी चुनें। यह सेटिंग पेज के ऊपरी-बाएँ तरफ एक टैब है.

उसके बाद पर्सनल इनफार्मेशन में से “Who can see your friends list” का चुना कर उसमे Only me कर देना हैं.

निष्कर्ष

प्रकिया को पूरा करने के बाद आपके facebook का friendslist कोई देख नही पायेगा. इसलिए आपको भी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहिए ताकि वो भी friends list hide कर लें. और ऐसे ही जानकारी के लिए हमें फॉलो करते रहे.

How To Hide Friends On Facebook On Android, Computer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top