Hindisoftonic

hindisoftonic, game, free fire, technology, review, apps, jankari, kaise, kya,

Nimo TV Kya Hai Aur Nimo TV Me Live Kaise Khele

Nimo TV Kya Hai Aur Nimo TV Me Live Kaise Khele- जैसा की दोस्तों आप सभी को पता है की हमेशा इस ब्लॉग पर App से सम्बन्धित पोस्ट करता रहता हूँ. वैसे ही आज हम आप सभी लोगो को ऐसे app के बारे में बताऊंगा. जिसकी मदद से आप लोग गेम खेलकर पैसे भी कामा सकते है. आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल में लाइव गेम जैसे – Pubg, freefire pubg mobile lite इत्यादि गेम को Live Streaming करके बहुत सारे पैसे भी जित सकते हैं. तो चलिए जान लेते हैं की कौन सी app हैं वो इतना मशहूर होगी हैं.

दोस्तों जिस App के बारे में हम आज आपसे बात करने वाले है , उस application का नाम है Nimo TV – Play. Live. Share, इसके मदद से आप अपने गेम को Live दिखाकर बहुत सारे पैसे बना सकते हैं. इसिलए आज मैं आप सभी को इस app के बारे में बता रहा हूँ.

Nimo TV App क्या हैं – What is Nimo TV in hindi

Nimo TV एक ऐसा app हैं. जिसकी सहायता से आप पूरी दुनिया में अपने गेमिंग को live Streaming करके शेयर कर सकते हैं. ये एक लाइव स्ट्रीमिंग का सबसे बढ़िया प्लेटफार्म ही हैं.इस App की मदद से लोग आज बहुत ज्यादा प्रशिद्ध होगये हैं.

ये app आपको playstore परे आशानी से मिल जायेगा , playstore पर इसकी रेटिंग 4.6 का हैं. और इसको 10000000+ लोग डाउनलोड भी कर चुके हैं. इसका फाइल साइज़ 52 mb का हैं.

Nimo Tv में बेस्ट India esport pro team जैसे टीम सोल, द ब्रॉलर, 8Bit! Soul Mortal, Novaking, Kronten, Gtxpreet, scout, Gyan Gaming और कई खिलाड़ी और youtuber इसका उपयोग भी करते है.

Nimo TV App के Feature

1. Nimo TV एक फ्रीapp हैं

2. आप गेमिंग को पुरे दुनिया मेंदिखा सकते हैं.

3. ये आपको19 भाषा को में मौजूद हैं.

4. आपको चैनल बना कर लाइव गेम को खेलना होता हैं.

5. गिफ्ट शेयर भी कर सकते हैं.इसमें लाइव होकर पैसे भी कामा सकते हैं.

6. आप बुलेट स्क्रीन के साथ लाइवgamer के साथ बात भी कर सके हैं.

Nimo TV App Download Kaise kare

Nimo TV App को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गये Steps को फॉलो करें. जैसा की ऊपर में हमने आप सभी को बता ही दिया है की आप निमो टीवी को Computer और मोबाइल दोनों में चला सकते हैं. तो चलिए जान लेते हैं की Nimo TV में pc में कैसे Live Streaming करेंगे.

1. Nimo TV कोpc में लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए आपक गूगल मेंnimo TV सर्च करना होगा.

2. फिर www.nimo.tv वाले वेबसाइट पर क्लिक कर जाना होगा.

यहाँ से आप अपने PC में लाइव streaming करके और भी Pro Player के साथ जुड़ सकते हैं और दुनिया में आप भी फेमस हो सकते हैं. इसके लिए आपको बस गेम को खेल कर अपनी practice को बनाये रखना होगा.

Nimo TV App  Apk Download

मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए आप को निचे दिए गये steps को फॉलो करना होगा.

1. Playstore में जाएँ.

2. Nimo TV App सर्च करें .

3. Install करें.

4. Open करें.

Nimo TV App Kaise Kaam karta Hai

दोस्तों Nimo टीवी App को खोलते ही इसमें सबसे पहले आपको Sing in करना होगा. तभी आप निमो टीवी Live Streaming का उपयोग कर पाएंगे . इस में LOGIN होते ही निचे HOME , Follow और Me option देखने को मिलेगा.

1. Home option में आशानी से सभी game लिस्ट मिल जाएगा.

2. Follow में आप जिनको फॉलो किये रहेंगे उनका लिस्ट दिखता हैं.

3. औरMe option में आपको अलग अलग प्रकार option मिलेंगे जिनमे आप अपने प्रोफाइल के बारे में देख सकते हैं. और भी बहुत ज्यादा feature आपको मिल ही जायेंगे.

अब बात कर लेते है की Nimo Tv में लाइव कैसे खेले. तो ऊपर के सभी process को जानने के बाद ही आप Live होने के लिए हो सकते हैं. तो चलिए जान लेते है की कैसे आप NIMO Tv me Live खेलेंगे .

निमो टीवी में लाइव खेलने के लिए आपको अपने स्क्रीन में दो extra Button दिख रहे होंगे जैसे Spin और कैमरा icon . Spin में आपको कुछ reward मिल जाएगा अगर आप प्रतिदिन स्पिन करते हैं तो कुछ न कुछ जरुर मिलेगा.

1. Camera वालेicon पर क्लिक करते ही आपको निचे गेम लाइव दिखेगा . उसमे आपकाdetails जैसे नाम पूछेगा और आपकी विडियो साइज़(720p,320p इत्यादि ) और आपका गेम . इन सभी में से अपने device के हिसाब से option को पर Select करके Start Live stream पर क्लिक करना होगा.

2. Live वाले बटन पर क्लिक करके आप खुद लाइव होकर दोस्तों के साथ चैटिंग भी कर सकते हैं.

3. बगल में कैमरा icon पर क्लिक कर आप टॉप लाइव gammer की लिस्ट को देख सकते हैं.

आशा है की आप सभी के ये पोस्ट (Nimo TV Kya Hai Aur Nimo TV Me Live Kaise Khele). इसकी जानकारी बहुत समझ आ गया होगा. अगर ये Article पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे. और हमें भी फॉलो करे. ताकि हमारे और hindisoftonic.com से जुड़े रहें.

Nimo TV Kya Hai Aur Nimo TV Me Live Kaise Khele

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top