Sats App : Student Achievement Tracking क्या है और login कैसे करें इसकी पूरी जानकारी पढ़े.
Sats App:- हेल्लो नमस्कार दोस्तों, आपका Hindisoftonic.Com में स्वागत हैं. आज आप Sats (Student Achievement Tracking System) से जुड़े सभी जानकारी को इस Article बताऊंगा. इस Article के माध्यम से आपको Sats App Download, Sats App Login, Sats-Mdm Karnataka App Download करने की प्रकिया भी बताया गया है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर…
Sats App:- हेल्लो नमस्कार दोस्तों, आपका Hindisoftonic.Com में स्वागत हैं. आज आप Sats (Student Achievement Tracking System) से जुड़े सभी जानकारी को इस Article बताऊंगा. इस Article के माध्यम से आपको Sats App Download, Sats App Login, Sats-Mdm Karnataka App Download करने की प्रकिया भी बताया गया है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े.
SATS Kya Hai – What Is Sats App In Hindi
SATS एक Education सबंधित Application हैं. जिसे ICTINFRACON द्वारा Publish किया गया हैं. और इसे मुख्यत: कर्नाटक State के लिए बनाया गया हैं. ” SATS का Full Form – Student Achievement Tracking System हैं.
स्टूडेंट अचीवमेंट ट्रैकिंग सिस्टम (SATS) ऐप का उद्देश्यEnrollment, Attendance, छात्रो का रिजल्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन केवल रजिस्टर्ड यूजर ( Registered User) के लिए बनाए रखना है.
Sats App Download Kaise Kare
Sats App डाउनलोड करना बहुत आसान हैं. इसके लिए सिर्फ Mobile में 3 प्रक्रियाओं को ध्यान में रखना हैं. निचे आपको Sats App Login कैसे करें. इसकी भी जानकारी बताया है.
- सबसे पहले आपको Mobile में Google Playstore खोलना हैं.
- उसके बाद Sats App सर्च करना हैं.
- और अब आपको ICTINFRACON द्वारा Publish Sats App को Select कर Install करना हैं.
- अब Open करना हैं और Login पर क्लिक करना हैं. (>>आप Sats Login करने के लिए निचे की स्टेप फॉलो करें. )
Sats App Login कैसे करें
- आपको सबसे पहले ” Https://Sts.Karnataka.Gov.In/SATS/Main.Htm#” क्लिक करना है.
- उसके बाद आपके सामने Login डैशबोर्ड खुलेगा. बिलकुल निचे वाली इमेज की तरह.
- आपको दो Option ” Sats User Login और Office DDPI Login ” मिलेगा.
- यहाँ Sats User Login को Select करना हैं.
- उसके बाद, User Name, Password और Captcha भरना हैं.
- निचे आपको भाषा [English या Kannada ] Select करना हैं.
- उसके बाद Login Button पर Click करना हैं.
( अब आप Sats App में भी ऐसे ही Login हो सकते हैं. )
STS Karnataka App Download For Pc
यदि आप आप Sts Karnataka App PC में Download कर इस्तेमाल करना चाहते है, तो आपको इसके लिए एंड्राइड Emulator की आवश्यकता होगी. तभी आप Android App को Pc या लैपटॉप में इस्तेमाल कर सकते है.
- अपने Pc में Bluestack Emulator को Download कर Install करना हैं.
- उसके बाद, Bluestack Open करना हैं. और अपनी Email से Sign In करना हैं.
- तब आपको Bluestack में Playstore दिखाई देगा. उसे Open करें और Sts App Search कर Install करें.
Sats-Mdm Karnataka App Download
यह एप्लिकेशन छात्र उपस्थिति के साथ प्रतिदिन के मूल आधार पर कर्नाटक राज्य के Mid Day Meal वितरण को ट्रैक करने के उद्देश्य से बनाया गया हैं. यह केवल पंजीकृत (Registered) उपयोगकर्ता के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन किया जा सकता है. यह CCH Data और Attendance, Stock Report और दैनिक गतिविधि को निगरानी भी रखता है.
Sats-Mdm Karnataka App Download करने के लिए निचे के स्टेप फॉलो करें, और आपको Login प्रक्रिया भी बताया गया हैं. तो आप पढ़ सकते हैं.
- सबसे पहले Mobile के Google Playstore पर जाएँ.
- उसके बाद, Searchbox में Sats-Mdm Karnataka App लिख कर सर्च करें. (या आप लिंक फॉलो कर सकते है.)
- अब आपकोICTINFRACON द्वारा Publish Sats-Mdm Karnataka App को Select कर Install करना हैं.
” उसके बाद Login करने के लिए निचे की प्रक्रिया को पढ़े.”
Sats-Mdm Karnataka App Login कैसे करें
- आपको दिए गए ” Https://Sts.Karnataka.Gov.In/SATSMDM/Login/Loadloginpage.Htm” पर क्लिक करना हैं.
- उसेक बाद Satsmdm Login Page पर पहुँच जाएंगे.
- अब आपको User Name, Password और Captcha भरना हैं.
- निचे आपको भाषा [English या Kannada ] Select करना हैं.
- उसके बाद Login Button पर Click करना हैं.
Sts.Karnataka.Gov.In Login/Satshealth
यदि आप भी जानना चाहते है की Sts.Karnataka.Gov.In Login/Satshealth में कैसे Login करें. तो आपको निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना हैं.
1). सबसे आपको Sats के दिए गए लिंक पर क्लिक करना है.
Sats Login – Sts.Karnataka.Gov.In Login/Satshealth
2). उसके बाद, एक नया Screen खुलेगा बिलकुल दिए गए इमेज की तरह.
3). उसमे अपना User Name, Password और Captcha भरना हैं.
4). निचे आपको भाषा [English या Kannada ] Select करना हैं.
5). उसके बाद Login Button पर Click करना हैं.
दोस्तों , अब आप आसानी से Sts.Karnataka.Gov.In Login पर आसानी से Login कर पाएंगे.
FAQ – सवाल जवाब
How Do I Find My SATS Student ID?
Ans – अपने Sats Student Id प्रापर्ट करने के लिए स्टेप को फोलो करियें.
- सबसे पहलेHttp://Sts.Karnataka.Gov.In/ वेबसाइट पर जाए.
- उसके बाद , KMSID या Know My Sats ID पर क्लिक करने. ( या आप Link Copy-Paste कर Browser में खोले Http://Sts.Karnataka.Gov.In/KMSID/Front/Loadmystudentid.Htm )
- उसके बाद District , Block, Cluster , School Name, School Code, Student Name, Date Of Birth, Gender भरे.
- अब Search Button पर क्लिक करें.
What Is SATS Number?
Ans – SATS Number एक “Student Achievement Track System” संख्या है, जो 10 वीं कक्षा तक के सभी छात्रों For The Students Of State Syllabus Schools) के लिए Unique होता है. 1stpuc Students अपने SATS (10 वीं कक्षा) संख्या का भी उपयोग कर सकते हैं.
What Is Student Achievement Tracking?
Ans- Student Achievement Tracking (SATS) ऐप का उद्देश्य Enrollment, Attendance, छात्रो का रिजल्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन केवल रजिस्टर्ड यूजर ( Registered User) के लिए बनाए रखना है.