Hindisoftonic

hindisoftonic, game, free fire, technology, review, apps, jankari, kaise, kya,

अपने घर का House Number कैसे पता करे, House number kaise pata kare

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएँगे कि House Number क्या होता है ? और house number kaise pata kare. शहरो या गाँव में बहुत सारे ऐसे लोग हैं. जिनको हाउस नंबर पता नही होता हैं. इसलिए वो लोग कचहरी में जाते हैं. लेकिन आपको बता दे की अपना घर नंबर जानने के लिए आपको बेहतरीन तरीका उपलब्ध हो चूका हैं. ऑनलाइन आप makan number check कर सकते हैं.

इस पोस्ट के माध्यम से निचे दिए गये सभी सवालों के जवाब बताया गया हैं.

  1. how to find house number in village
  2. house number search,
  3. apna ghar ka number,
  4. makan number check,
  5. मकान नंबर की लिस्ट
  6. गृह संख्या कैसे पता करे
  7. मकान किसके नाम है कैसे पता
  8. अपना हाउस नंबर कैसे पता करें

House Number क्या होता है ?

house number kaise pata kare,house number,
house number kaise pata kare

घर का नंबर या घर का नंबर एक घर की पहचान होती है ताकि वह उस गांव या शहरो में आसानी से मिल सके. जब हमारे घर कोई डाक आती है तो वह इस घर के नंबर की मदद से हमारे घर पहुंचती है. घर चाहे ग्रामीण क्षेत्र का हो या शहरी क्षेत्र का, हर गांव या गांव का एक मकान नंबर होता है. अक्सर दिवालो पर नंबर लिखा होता हैं.

उदाहरण के लिए , जब आप Filipkart या amazon आदि से कोई प्रोडक्ट ऑर्डर करते हैं तो डिलीवरी बॉय अक्सर आपके घर के नंबर से आपके घर पहुंच जाता है. जब हमारे नाम से डाक से कोई पत्र या पत्र आता है तो डाक को आपका घर खोजने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, इसीलिए इसे बनाया गया है. अगर आपको नहीं पता कि आपके घर का नंबर क्या है तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स से अपने घर का नंबर ढूंढ (house number search) सकते हैं या हटा सकते हैं. how to find house number in village

मकान किसके नाम है कैसे पता – house number kaise pata kare

निचे दिए गये step की मदद से आप ऑनलाइन गृह संख्या कैसे पता कर सकते हैं. लोग www.nvsp.in पर जानकार अपने makan number check, house number search कर सकते हैं. यह पोर्टल ऑनलाइन काम करता हैं. दिए गये step को फॉलो कर आसानी से मकान किसके नाम है कैसे पता ये भी जान सकते हैं.

ऑनलाइन House Number कैसे पता करे?

Step 1: सबसे पहले आपको NVSP के वेबसाइट पर जाना है – https://www.nvsp.in/

Step 2: उसके बाद ‘Download Electoral Roll PDF’ आप्शन पर क्लिक करना हैं.

house number search
house number search

Step 3: उसके बाद अपना “State” सेलेक्ट करें और ‘GO ‘ पर क्लिक करें.

Step 4: उसके बाद स्क्रीन पर आपको Slider में से ‘Electoral Draft Roll ‘ करना हैं.

Step 5: अब आप Final Roll [Publication Date 05.01.2022] पेज पर पहुच जायेंगे, जिसमे आपको District, Assembly Constituency और Part Number & Name डाले और Captcha भरें, उसके बाद ‘Show ‘ button पर क्लिक करें.

house number kaise pata kare
house number kaise pata kare

Step 6: उसके बाद, PDF को डाउनलोड करें, और अपने सदस्य का नाम खोजे. और

जब आप उस वोटर लिस्ट में अपना नाम सर्च करेंगे तो आपको नीचे एक घर का नंबर दिखाई देगा जो कि आपके घर का नंबर है. जिसका उपयोग आप ई श्रम कार्ड बनाने के लिए या यहां तक कि कूरियर के लिए भी कर सकते हैं. इस तरह से बिहार या अन्य शहर में घर का नंबर नाम से जाना जाता (house number by name in bihar or other city) है.

Find House Number In village

यह तरीका उन लोगों के लिए है जो गांव में रहते हैं और जिनके पास मोबाइल नहीं है और इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो ऐसे में हमें Apna ghar ka number या घर का नंबर ऑफलाइन चेक करना होगा. लेकिन सवाल यह है कि ऑफलाइन हाउस नंबर, जिसे आप हाउस नंबर भी कहते हैं, चेक कैसे होता है.

देखिए दोस्त, सबसे पहले आपको अपने पोस्ट ऑफिस जाना है. वहां मुझे मुखिया से अनुरोध करना होगा कि मुझे इस पंचायत की मतदाता सूची चाहिए. अगर वह देता है तो उसमें अपना नाम खोजें या अगर आपका Voter ID नहीं बना है तो अपने माता-पिता को खोजें. फिर जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि नाम के नीचे एक मकान नंबर दिखाई देगा, जो कि आपके घर का नंबर है.

तो देखिए आपके लिए गांव में अपने makan number check करना कितना आसान है. आप इस घर का नंबर याद रखें या कहीं नोट कर लें. ताकि बाद में आपको कभी भी इस मकान नंबर की जरूरत पड़े तो आप इसका इस्तेमाल कर सकें.

निष्कर्ष

उम्मीद करता हूँ आपको यह आर्टिकल हाउस नंबर कैसे पता करे जरुर पसंद आया होगा. दिए गये स्टेप्स की मदद से आप आसानी से अपने घर का House Number पता करे. हमेशा से मैं आपके लिए एक जरूरतमंद लेख लाता रहता हूँ. कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. और अधिक जानकारी के लिए हमें Telegram, facebook, youtube पर फॉलो करे.

अपने घर का House Number कैसे पता करे, House number kaise pata kare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top