Hindisoftonic

hindisoftonic, game, free fire, technology, review, apps, jankari, kaise, kya,

SIM बंद कैसे कराए; Airtel, Jio, BSNL व VI SIM को बंद कैसे करे

Sim Band Kaise Kare | Airtel, Jio, BSNL Aur VI SIM block Kare:- नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको कुछ ऐसे जानकारी बताने वाले है, जो आप सभी को हमेशा काम आने वाला हैं. जैसे की आप मान लीजिए की किसी व्यक्ति का mobile चोरी हो गया है या कही भूल गया हैं. तो ऐसे में उस व्यक्ति को क्या करना चाहिए? दोस्तों ऐसे में उस व्यक्ति को अपने मोबाइल के सीम बंद करवाना चाहिए. लेकिन बात ये है कि Mobile Sim Band Kaise Kare? 

आइये इसके बारे में जान लेते है कि kisi ka sim band kaise kare जैसे jio Sim, airtel sim, BSNL sim  और VI sim कैसे बंद करे? सबसे पहले आप जानिए की sim बंद करना क्यों जरूरी है. sim band kyo करवाना चाहिए?

Sim Band क्यों करवाए?

जैसे कि आपको पता है कि इस डिजिटल जामने में सब कुछ एक दुसरे से जुड़े हुए है जैसे-  वर्तमान समय में बैंक डिटेल्स, आधार कार्ड, pan card जैसे जरूरी दस्तावेज की डिटेल्स हमारे phone number से जुड़ा हुआ होता है, और ऐसे में किसी ने हमारे या आपके ही Mobile phone चुरा लिया हो या गलती से कही भूल गया हो, तो विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जैसे मैंने निचे बताया है. 

  1. सीम कार्ड की मदद से कोई व्यक्ति बैंक से पैसे भी निकाल सकता है.
  2. भूले हुए sim से कोई फ्रॉडबाजी का काम कर सकता है. 
  3. आपके sim number का गलत तरीके से इस्तेमाल कर सकता हैं.

यही सब बात से बचने के लिए, किसी भी व्यक्ति के भूले हुए mobile या sim को तुरंत बंद करवाना जरूरी होता है. और इसीलिए हमें Sim band karwana chahiye? लेकिन kisi ka sim band kaise kare इसके लिए जाकारी निचे पढ़े. ..

दोस्तों, आपको बताना चाहूँगा की आज के समय में किसी भी sim Number को बंद करवाना पहले के जैसा मुश्किल नही है. पहले लोगो को थाने में FIR करवाना पड़ता और हजार रूपये भरना भी पड़ता था. लेकिन आज आप घर बैठ Online आसानी से अपने sim को बंद करवा सकते हैं. और यहाँ आपको ये भी बताएँगे कि आप Airtel sim , Jio sim , BSNL Sim, Vi sim के किसी भी सिम को आसानी से कैसे बंद करवाएंगे?


घर बैठे Online SIM Band Kaise Kare?

जैसा की हम आपको बताने चाहेंगे, जिस कम्पनी के sim को आप बंद करवाना चाहते है, तो उसे केवल उसी company के sim से ही बंद करवाया जा सकता हैं. जैसे jio का भुला हुआ sim कार्ड केवल jio company से ही बंद करवाया जा सकता हैं. 

नोट:- यदि आपका जिस कम्पनी का sim खो गया है, और आपके पास दुसरा उसी company का number नही है तो आसानी से किसी अन्य व्यक्ति के उसी कम्पनी वाले sim से complain कर सकते हैं. लेकिन sim बंद कैसे करें? जानिए निचे वाले पैराग्राफ से.


Customer Care के जरिए Sim बंद कैसे करें?

एक बात और ध्यान रखे की कम्पनी के Customer care से sim ban करवाने के लिए आपको आधार कार्ड verify करवना जरूरी हैं. इसलिए अपना identity प्रूफ अपने पास ही कस्टमर केयर से सिम बंद कैसे करें?

नोट: आप ध्यान रखे की sim कार्ड जिस व्यक्ति के नाम पर Registered है, उसका कोई एक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड भी verification के लिए साथ में रखे.

  1. जिस कंपनी वाली सिम नंबर को आप बंद करवाना चाहते हैं, उस कंपनी के सिम से customer care को phone करें. उसके बाद कस्टमर केयर से अपने sim बंद करवाने के बारे में शिकायत दर्ज करवानी होगी.  
  2. उसके बाद Customer care आपकी पहचना पत्र को verify करेगा. 
  3. और verification प्रकिया पूरी होने के बाद, कस्टमर आपके mobile number को 1 या 2 घंटे में ब्लाक या बंद करवा देंगे. 

तो ऊपर में अपने समझा है की आप कैसे कस्टमर केयर के मदद से अपने Mobile number बंद कैसे करवा सकते हैं. लेकिन दोस्तों, यदि आपको कस्टमर केयर से sim band करवाने में समस्या आरही है तो आप डायरेक्ट sim company वाले रिटेलर या store से सम्पर्क कर सकते हैं.  आइये ये भी जान लेते है की Airtel, Jio, VI, BSNL के Sim को कैसे बंद करें?


Jio SIM बंद कैसे करे?

Jio Sim Block या बंद करवाना बहुत ही आसान है निचे दिए गए तरीके को ध्यान से पढ़े. 

  1. सबसे पहले jio sim से 198 या फिर 1800 889 9999 नंबर पर कॉल करें.
  2. उसके बाद, प्रक्रिया को फॉलो करते हुए customer care से बात करने का आप्शन का चुनाव करें.
  3. कस्टमर द्वारा Sim band करवाने का कारण दर्ज करें.
  4. उसके बाद आपसे jio customer care द्वारा identity verify करवाया जायेगा.
  5. अंत में verification पूरा होने के बाद, आपके sim number को Block कर दिया जाएगा.

CG Tika app download कैसे करें


Airtel SIM बंद कैसे करें?

आप Airtel Sim Block या बंद करवाना भी बहुत ही आसान है निचे दिए गए तरीके को ध्यान से पढ़े. – 

  1. सबसे पहले Airtel sim से 121 या फिर 198 नंबर पर customer care को फ़ोन करें.
  2. उसके बाद, प्रक्रिया को फॉलो करते हुए customer care से बात करने का आप्शन का चुनाव करें.
  3. कस्टमर केयर द्वारा Sim बंद करवाने का कारण पूछा जायेगा, अपना कारण बताना होगा. 
  4. उसके बाद number ब्लाक करवाने के लिए सबसे पहले identity verify करवाने के लिए डिटेल्स देना होगा.
  5. अंत में verification पूरा होने के बाद, आपके sim को कस्टमर द्वारा Block कर दिया जाएगा.

VI SIM बंद कैसे करें 

आप VI (vodaphone या Idea) Sim Block या बंद करवाना भी बहुत ही आसान है निचे दिए गए तरीके को ध्यान से पढ़े. –  

  1. सबसे पहले VI sim से 199 नंबर पर customer care के पास  कॉल करिएँ.
  2. उसके बाद, प्रक्रिया को फॉलो करते हुए customer care से बात करने का आप्शन का चुनाव करें.
  3. कस्टमर केयर द्वारा Sim बंद करवाने का कारण पूछा जायेगा, अपना कारण बताना होगा. 
  4. उसके customer द्वारा identity verification के लिए आधार कार्ड जैसे डिटेल्स माँगा जायेगा.
  5. अंत में verification पूरा होने के बाद, आपके sim को कस्टमर द्वारा Block कर दिया जाएगा. इस प्रकिया को पूरा होने me 1 से 2 घंटे का समय लग सकता हैं.

BSNL SIM बंद कैसे करें

आप BSNL Sim ब्लॉक या बंद करवाने की प्रक्रिया भी बहुत आसान है निचे दिए गए तरीके को ध्यान से पढ़े. –  

  1. सबसे पहले BSNL sim से 1503 नंबर पर customer care को फ़ोन करें.
  2. उसके बाद, प्रक्रिया को फॉलो करते हुए customer care से बात करने का आप्शन का चुनाव करें.
  3. Customer Care द्वारा Sim बंद करवाने का वजह पूछा जाएगा, अपना कारण बताना होगा. 
  4. उसके बाद Customer द्वारा identity verification के लिए Details मांगी जाएगी. उसे कस्टमर को दें.
  5. अंत में verification पूरा होने के बाद, आपके sim को कस्टमर द्वारा Block कर दिया जाएगा. इस प्रकिया को पूरा होने me 1 से 2 घंटे का समय लग सकता हैं.

Conclusion 

Hindisoftonic के अनुसार, कोई भी किसी का भी sim बंद करवाने के लिए सीधा customer care से कॉल करे, और अपना identity verify करे और sim बंद करवाए, इससे बेहतर sim band करवाने की प्रक्रिया नही हैं. 

तो दोस्तों आपने यहाँ Sim बंद कैसे करे, Jio Sim बंद कैसे करे, Airtel Sim band kaise kare और Vi का और BSNL सिम कैसे बंद करे. ये जानकारी प्राप्त कर लिया है. ऐसे ही अन्य जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करें. और सोशल मीडिया पर आर्टिकल को शेयर कर लोगो तक पहुचाते रहे.

SIM बंद कैसे कराए; Airtel, Jio, BSNL व VI SIM को बंद कैसे करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top